Taking Stock : हफ्ते के दूसरे दिन दायरे में रहा बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि ग्रीन कैंडल फॉर्मेशन के साथ बंद होने के पहले निफ्टी में आज हमें काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 15,650 और 15,700 पर सपोर्ट नजर आ रहा है

अपडेटेड Jun 28, 2022 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी जब तक 15,750 पर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी और इसमें 15,950 और 16,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दायरे में कारोबार रहा। सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद हुए। सेंसेक्स आज 16 अंक चढ़कर 53077 पर और निफ्टी 18 अंक चढ़कर 15850 पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों में रही। वहीं सबसे ज्यादा दवाब बैंकिंग, फार्मा शेयरों पर रहा।

निफ्टी बैंक आज 169 अंक गिरकर 33,642 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 78 अंक चढ़कर 26,791 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। रुपया भी आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे कमजोर होकर 78.79 के स्तर पर बंद हुआ है।

LKP Securities के एस रंगनाथन का कहना है कि वॉर, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और भारतीय मुद्रा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए FII भारत में मुनाफा वसूली करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर इनमें किसी भी मामले में कोई बदलाव आता है तो आगे स्थितियां बदलती नजर आ सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि रुपये के नए निचले स्तर को छूने के साथ ही स्मार्ट इनवेस्टर, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों में खरीदारी करते नजर आए हैं। GST काउंसिल की मीटिंग के फैसले के पहले बाजार आज दायरे में नजर आया। न्यू लॉन्च के दम पर मंथली आंकड़े आने के पहले ऑटो शेयर एक बार फिर जोश में नजर आए।


जानिए कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि सुबह की शुरुआती बिकवाली के बाद निफ्टी ने 15,700 के करीब सपोर्ट लिया। इसके बाद इसमें अच्छा बाउंस बैक देखने को मिला। आज इसने डेली चार्ट पर एक छोटा बुलिश कैंडल भी बनाया। हमारा मानना है कि निफ्टी जब तक 15,750 पर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी और इसमें 15,950 और 16,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15,750 के स्तर से नीचे फिसलता है तो इसमें हमें 15,700-15,650 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

Gainers & Losers : दिन भर की उठापटक के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि ग्रीन कैंडल फॉर्मेशन के साथ बंद होने के पहले निफ्टी में आज हमें काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 15,650 और 15,700 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मोमेटंम इंडीकेटर RSI बुलिश क्रॉस ओवर में हैं और इसमें बढ़त देखने को मिल रही है। जब तक निफ्टी 15,650 से ऊपर रहेगा तब तक इसमें पॉजिटिव ट्रेंड कायम रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15,900 और 16,000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 28, 2022 6:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।