Credit Cards

कमजोर बाजार में भी टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में दिखी 5% की बढ़त, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

टाटा एलेक्सी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी Tata Investment Corporation Limited ने कंपनी के 150,000 शेयर 109 करोड़ रुपये में बेच दिये हैं

अपडेटेड Mar 25, 2022 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
पिछले तीन महीनों में Tata Elxsi ने आउटपरफॉर्म किया है और इसमें 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई(BSE) पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,971.90 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। टाटा समूह कंपनी (Tata Group Company) का ये शेयर 1 फरवरी, 2022 के 7,949 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया है.

Tata Elxsi ऑटोमोटिव, मीडिया, संचार, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन सहित इंडस्ट्रीज को डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेस उपलब्ध कराने वाले के दुनिया के अग्रणी सेवा प्रदाताओं में से एक है।

पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार से आउटपरफॉर्म किया है। मजबूत और लगातार ग्रोथ के चलत दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में कंपनी के रेवन्यू में सालाना 33.2 प्रतिशत और मुनाफे में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी तुलना में इसी अवधि के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.26 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी।


कंपनी ने कहा कि उन्होंने तीनों इंडस्ट्रीज में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ इस तिमाही में रणनीतिक और कई वर्षों तक चलने वाले बड़े डील हासिल की है। इसके साथ हम एक मजबूत ऑर्डर बुक और प्रमुख बाजारों और इंडस्ट्रीज में एक अच्छी डील वाली पाइपलाइन के भरोसे चौथी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं।

Rajasthan Dam Project का 1,157.08 करोड़ का काम मिलने पर SPML Infra में लगा 5% का अपर सर्किट

इस बीच फरवरी में टाटा एलेक्सी के प्रमोटर ग्रुप कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) ने 109 करोड़ रुपये में कंपनी के 150,000 शेयर बेच दिये। एक्सचेंज के डेटा से पता चलता है कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने इन शेयरों को 10 फरवरी, 2022 और 16 फरवरी, 2022 के बीच खुले बाजार में बेचा था। हालांकि इनके खरीदारों के नामों का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक ER&D में कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं और लीडरशिप पर पॉजिटिव हैं जबकि ग्रोथ प्रीमियम के साथ इस रिस्क रिवार्ड अनुकूल नहीं है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक FY22E रेवन्यू ग्रोथ 33.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद के साथ निकट अवधि में इस स्टॉक में मजबूत संभावनाएं नजर आती हैं। जबकि ये ग्रोथ बाद में FY23/24E में लगभग 26/21 प्रतिशत तक सामान्य हो जाएगी।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।