Credit Cards

Rajasthan Dam Project का 1,157.08 करोड़ का काम मिलने पर SPML Infra में लगा 5% का अपर सर्किट

कंपनी को मिले काम में काम पूरा होने के बाद 10 साल तक इसका संचालन और रख-रखाव भी करना होगा

अपडेटेड Mar 25, 2022 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
SPML Infra को जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान में जल आपूर्ति परियोजना का बड़ा काम मिला

कंपनी द्वारा राजस्थान में 1,157.08 करोड़ रुपये की जल-आपूर्ति परियोजना (water-supply project) का काम मिलने की घोषणा के बाद आज यानी शुक्रवार 25 मार्च को एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra) के शेयर का भाव 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट में 60.75 रुपये पर लॉक्ड हुआ। जबकि बीएसई पर 2.06 बजे 6,042 शेयरों के खरीद आदेश (buy orders) लंबित थे क्योंकि इस समय कोई विक्रेता उपलब्ध नहीं था।

भारत की अग्रणी वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फर्म SPML Infra ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी को लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, टोंक, राजस्थान (Public Health Engineering Department, Tonk, Rajasthan) से जल जीवन मिशन की प्रमुख योजना के तहत एक जल आपूर्ति परियोजना के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने कहा कि इस ऑर्डर का मूल्य 1,157.08 करोड़ रुपये (151.6 मिलियन डॉलर) है।


राजस्थान सरकार इसरदा बांध परियोजना (Isarda dam project) के जरिये दौसा और सवाई माधोपुर (Dausa and Sawai Madhopur) जिलों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने जा रही है।

CreditAccess Grameen के शेयर 3 महीनों में 40% बढ़े, जानिये क्यो दिख रही है तेजी

इस काम में 341 किलोमीटर की ट्रांसमिशन पाइपलाइन; इसरदा, दौसा में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट (WTP); दो पंपिंग स्टेशन; दो साफ पानी के जलाशय; और अन्य सिविल कार्यों के साथ इंटेक पंपिंग स्टेशन पर 33 केवी पावर सबस्टेशन बनाने का काम भी शामिल है।

एसएमपीएल ने कहा कि यह काम दो साल में पूरा किया जाएगा। इसमें एक साल डिफेक्ट लायब्लिटी पीरियड और काम शुरू होने के बाद 10 साल के ऑपरेशन और रखरखाव का काम भी शामिल होगा।

आज यानी 25 मार्च 2022 को बाजार बंद होने पर 3.31 बजे एनएसई पर ये शेयर 4.93 प्रतिशत या 2.85 अंक ऊपर 60.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 64 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 8 रुपये रहा है। इंट्रा डे में इस शेयर ने 59 रुपये का लो स्तर और 60.65 रुपये के हाई स्तर छुआ।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।