क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के शेयर ने शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 15 प्रतिशत की तेजी दिखाई जिसके बाद ये 878 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर ने एक सीमित बाजार में और अच्छे नतीजों की उम्मीद में ये बढ़त दर्ज की। माइक्रोफाइनेंस इंस्टिट्यूशन का ये स्टॉक 14 मार्च, 2022 के 832 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को आज पार कर गया।
आज सुबह 09:50 बजे, यह बीएसई पर 6 प्रतिशत बढ़कर 853 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में S&P BSE Sensex 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,548 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 15 प्रतिशत की तेजी के साथ बाजार से आउटपरफॉर्म किया है। पिछले तीन महीनों में सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के मुकाबले इसमें 40 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
बुधवार 23 मार्च 2022 को कंपनी के बोर्ड ने घरेलू बाजार में नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (non-convertible debentures (NCDs) के सार्वजनिक इश्यू के जरिये विभिन्न चरणों में 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में CreditAccess Grameen का सालना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 248 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को ये मुनाफा मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार के कारण हुआ था। वहीं इस दौरान कंपनी की समेकित शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गई।
HDFC Securities ने कहा "CreditAccess Grameen एमएफआई और रिटेल फाइनेंस पोर्टफोलियो में सालाना 18.4 प्रतिशत से अधिक के पोर्टफोलियो बढ़त पर फोकस कर कर रहा है। इसने शीर्ष -3 राज्यों के बाहर से 9MFY22 में लगभग 48 प्रतिशत नए ग्राहक जोड़े हैं। घटते स्ट्रेस पूल के साथ रिस्क जोखिम-कैलिब्रेटेड तरीके से पोर्टफोलियो ग्रोथ करने में कंपनी अपनी समकक्ष कंपनियों से काफी आगे चल रही है। इस वजह से ये स्टॉक एमएफआई लेंडर्स में हमारा टॉप पिक बना हुआ है। हालांकि इस समय ये शेयर 848 रुपये प्रति शेयर के अपने लक्ष्य मूल्य से ऊपर कारोबार कर रहा है।