Centrum Broking के नीलेश जैन ने बाजार पर बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाने की सलाह दी
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। निफ्टी 17200 और निफ्टी बैंक 35500 के करीब ट्रेड कर रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स अगले हफ्ते के लिए लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Centrum Broking के नीलेश जैन हैं। नीलेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।
फ्यूचर मार्केट्स में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स
CONCOR, INDIAN HOTEL, INDIGO, RAIN और PVR
फ्यूचर मार्केट्स में आज के SHORT COVERING रोल्स वाले शेयर्स
L&T FH, DELTA, SAIL और PERSISTENT
फ्यूचर मार्केट्स में आज के SHORTS रोल्स वाले शेयर्स
TITAN, MUTHOOT, AU BANK और ASTRAL
NIFTY
निफ्टी में आज 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 16700, 16800 और 16900 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
निफ्टी में आज 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 16500, 16400 और 16300 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
बैंक निफ्टी में आज 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 34800, 34900 और 35000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
बैंक निफ्टी में आज 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 34500, 34400 और 34300 के स्तर पर एक्टिव नजर आये
Centrum Broking के नीलेश जैन की बाजार पर राय
Centrum Broking के नीलेश जैन ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि हमने देखा है कि लगातार छठे सत्र में बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इसमे 17200 के स्तर 200 डीएमए सपोर्ट देखने को मिला है। अगले हफ्ते एफएंडओ की एक्सपायरी है इसलिए यहां से निश्चित तौर पर बाजार वोलाटाइल रहने की गुंजाइश बनती है। पिछले 2 दिनों में निफ्टी ने 17300 के स्तर को छून की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका है। निफ्टी में 17300 के स्तर तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल बना हुआ है।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में अभी भी अंडरटोन निगेटिव नजर आता है। यदि ये दोनों इंडेक्स अपने निचले सपोर्ट स्तर को तोड़ते हैं तो इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि हमारी दोनों इंडेक्स पर गिरावट पर खरीदारी की राय होगी यानी कि हमें बाय ऑन डिप्स की रणनीति पर काम करना चाहिए।
Centrum Broking के नीलेश जैन के आज के कमाई वाले स्टॉक्स
IGL Mar Fut : बेचें- 368 रुपये, स्टॉपलॉस- 377 रुपये, लक्ष्य- 355 रुपये
Godrej Properties Mar Fut : खरीदें- 1606 रुपये, स्टॉपलॉस- 1560 रुपये, लक्ष्य- 1680 रुपये
Indian Hotels Mar Fut : खरीदें- 230 रुपये, स्टॉपलॉस- 224 रुपये, लक्ष्य- 236 से 240 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः HDFC Bank
नीलेश जैन ने निफ्टी बैंक के दिग्गज शेयर एचडीएफसी बैंक में कमजोरी को देखते हुए इसमें पुट कॉल लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसकी मार्च सीरीज की 1430 के स्ट्राइक वाली पुट कॉल 21 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 49 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की हिदायत भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )