विभोर वार्ष्णेय की चौथे दिन की टॉप कॉल RAIN IND रही और इसने 5% का रिटर्न दिया
सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ियों के बीच मुनाफे के लिए मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते के तीसरे दिन The Streets के कुणाल रांभिया, Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला हो रहा है। हालांकि इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
KHILADI TOP CALLS DAY-4
चौथे दिन कुणाल राम्भिया की टॉप कॉल IEX रही जिसने 1.5% का रिटर्न दिया
चौथे दिन विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल RAIN IND रही जिसने 5% का रिटर्न दिया
चौथे दिन रुचित जैन की टॉप कॉल IOL CHEMICALS रही जिसने 3% का रिटर्न दिया
KHILADI DAY-4 RETURN
चौथे दिन की समाप्ति पर कुणाल राम्भिया के सुझाये स्टॉक्स ने 17.78% का रिटर्न दिया
चौथे दिन की समाप्ति पर विभोर वार्ष्णेय के सुझाये स्टॉक्स ने 0.44% का निगेटिव रिटर्न दिया
चौथे दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 3.48% का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Delta Corp
कुणाल ने कहा कि इसमें 321 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 340 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 314 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY Mindtree
विभोर ने इस स्टॉक में 4307 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4750 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIH
रुचित ने कहा कि इस स्टॉक में 146 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 170 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 140 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank of Baroda
कुणाल ने कहा कि इसमें 108 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 118 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 105 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला शेयरः BUY Mahindra Holidays
विभोर ने इस स्टॉक में 232 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें रुपये 212 पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 270 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Greaves Cotton
रुचित ने कहा कि इस स्टॉक में 183 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 200 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 179 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।