ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) के शेयरों में 25 मार्च को सुबह के सत्र में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। मदरसन सूमीने कहा कि उसे बोइंग (Boeing) से वाणिज्यिक हवाई जहाज (commercial airplane) के अंदरूनी हिस्सों के लिए आफ्टरमार्केट मोल्डेड पॉलीमर पार्ट्स का मैन्युफैक्चर और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। जिसके बाद मदरसन सूमी के शेयरों को पंख लग गये।
बोइंग से मदरसन को यह पहला ऑर्डर मिला है और इसका उत्पादन वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही से शुरू होगा। पार्ट्स का उत्पादन नोएडा के एक प्लांट में किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने ऑर्डर कितने रुपये का है इसका खुलासा नहीं किया है।
यह ऑर्डर कंपनी की पंचवर्षीय योजना विजन 2025 के भाग के रूप में गैर-ऑटोमोटिव बिजनेस को मजबूत करने के लिए कंपनी की विकास रणनीति के अनुरूप है।
मदरसन के सीईओ (एयरोस्पेस डिवीजन) कुणाल बजाज (Motherson CEO (aerospace division) Kunal Bajaj) ने कहा, "इस आदेश के साथ, मदरसन बोइंग के लिए एक टियर वन सप्लायर बन गया है। यह एयरोस्पेस में ग्रोथ के लिए मदरसन के दृष्टिकोण के अनुरूप एक नये कारोबार की शुरुआत है।"
मदरसन ने कहा, "एयरोस्पेस इकोसिस्टम जैसे मटेरियल्स, एयरोस्ट्रक्चर, वायरिंग हार्नेस की क्षमता और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग फूटप्रिंट्स में मदरसन के पास प्रमुख ग्लोबल एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर्स के लिए उत्पादन करने की आवश्यक जानकारी है।"
बोइंग इंडिया के सप्लाई चैन के वरिष्ठ निदेशक अश्विनी भार्गव (Boeing India senior director, supply chain, Ashwani Bhargava) ने कहा, "यह भारत सरकार की आत्मानिर्भर भारत विजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। भारत में सात दशकों से अधिक समय से कारोबार करने वाली कंपनी बोइंग का फोकस देश में एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का विकास करना है।"
आज सुबह 10:18 बजे एनएसई पर शेयर 2.75 रुपये या 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 135.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 139.00 रुपये के इंट्रा डे हाई और 134.90 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ।
यह शेयर अपने पांच दिन के औसत 761,000 शेयरों की तुलना में आज 876,155 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था, जो कि 15.13 प्रतिशत ज्यादा है।