चौथी तिमाही में TATA STEEL ने अच्छे नतीजे पेश किए। आय और मुनाफे में करीब 38 परसेंट का उछाल नजर आया। कंपनी के मुनाफे को बाजार अनुमानों से बेहतर बताया जा रहा है। कंपनी ने 51 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। बोर्ड ने 1 को 10 शेयरों में विभाजन को मंजूरी दी।
Tata Steel का वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 37.3 प्रतिशत बढ़कर 9,835.12 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 7,162 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा कंपनी ने मंगलवार 3 मई 2022 को अपने शेयरों को 10:1 के अनुपात में बांटने (Stock Split) का भी ऐलान किया।
टाटा स्टील की आय मार्च तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 69,323.50 करोड़ रुपये रही। इसमें से टाटा स्टील इंडिया की ग्रोथ 34 प्रतिशत बढ़कर 36,681 करोड़ रुपये रही, जबकि टाटा स्टील की ग्रोथ 53 प्रतिशत के भारी बढ़त के साथ 26,389 करोड़ रुपये रही।
टाटा स्टील ने प्रत्येक शेयर पर 51 रुपये और प्रत्येक आंशिक भुगतान वाले शेयर पर 12.75 रुपये का डिविडेंड देना का ऐलान किया।
JP Morgan की Tata Steel पर राय
JP Morgan ने Tata Steel पर राय देते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1940 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि एक और साल में कंपनी ने यूरोप और इंडिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसके FY23 के लिए EPS अनुमान 24% बढ़ाया है। कंपनी का Q4 में मजबूत प्रदर्शन रहा है। कंपनी का यूरोपीय EBITDA/टन 241 डॉलर प्रति टन रहा है।
Jefferies की Tata Steel पर राय
Jefferies ने Tata Steel पर होल्ड की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 1240 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर Q4 EBITDA में 5% में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के Non-TSE Subsidiaries के कमजोर प्रदर्शन की वजह से EBITDA में गिरावट नजर आई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )