सोमवार यानी कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। कल Sensex 1041 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 55926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 309 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 16661 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गज शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड कैप कल 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉल इंडेक्स 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था। इंडेक्स हैवी वेट RIL,TCS,HCL Technologies,UltraTech Cement, Wipro और Bharti Airtel टाप गेनर रहे थे।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले 2 हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद एक तेज अपसाइड बाउंस, हायर बॉटम फार्मेशन और कमजोरी पर धीरे-धीरे लग रही लगाम ये सभी 15,735 के स्विंग लो से निफ्टी में आने वाले किसी संभावित ट्रेंड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहे हैं। इस पैटर्न के मुताबिक अगर यहां से निफ्टी में कोई गिरावट आती है तो भी ये बहुत लंबी नहीं होगी। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 16900-17000 का स्तर काफी अहम है।
Anand Rathi के मेहुल कोठारी की इंट्राडे कॉल
GAIL: खरीदें, स्टॉप लॉस -137 रुपए, लक्ष्य -153 रुपए
Havells: खरीदें , स्टॉप लॉस -1,200 रुपए, लक्ष्य -1255 रुपए
IIFL Securities के अनुज गुप्ता की इंट्राडे कॉल
LICI:खरीदें , स्टॉप लॉस -805 रुपए, लक्ष्य -920 रुपए
Paytm: खरीदें, स्टॉप लॉस - 605 रुपए, लक्ष्य -720रुपए
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर की निवेश सलाह
Titan: खरीदें, स्टॉप लॉस - 2200 रुपए, लक्ष्य -2370 रुपए
Mahindra & Mahindra:खरीदें, स्टॉप लॉस - 970 रुपए, लक्ष्य - 1,070 रुपए
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)