पिछले हफ्ते 10 जनवरी को बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच अच्छी शुरुआत की थी। 10 तारीख को कारोबारी सत्र के मध्य में हल्की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन पूरे दिन यह हरे निशान में रहा था और धीरे-धीरे 18000 के करीब आ गया था। कारोबार के अंत में आई खरीदारी के बल पर निफ्टी अंतत: 18000 का मनोवज्ञानिक स्तर तोड़ने में सफल रहा था और 10 जनवरी को इसने 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंदी की थी। आनेवाले दिनों में यह तेजी हमें और बढ़ती दिखी और निफ्टी 18,100–18,200 के बीच चक्कर लगाता दिखा।
पिछले हफ्ते के दौरान बैंकिंग और आईटी जैसे हैवी वेट के भागीदारों के अभाव में बाजार छोटे-दायरे में कंसोलिडेटड होता नजर आया और अंतत: बीते हफ्ते की समाप्ति 18250 से थोड़ा हुई। बीते हफ्ते निफ्टी में 2 फीसदी यानी करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली । 4 हफ्तों में निफ्टी में करीब 1800 अंकों की बढ़त देखने को मिली जो अपने में काफी अहम है। बाजार इस समय उसी तरह व्यवहार कर रहा है जैसे सामान्य तौर पर किसी भारी तेजी या बड़े इवेंट के बाद करता है। अब क्योंकि हम बजट के करीब आ रहे है इसलिए हमें अहम इंडेक्स में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है।
आज से शुरु हुए हफ्ते में 18,350 का लेवल काफी अहम होगा। एक बार ऊपर की तरफ यह लेवल टूट जाने के बाद निफ्टी 18600 की तरफ जाता दिख सकता है। वर्तमान में हमें कोई बहुत बड़े चमत्कार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह है कि वह चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत आने शुरु हो गए हैं। ऐसे में अच्छी कमाई के लिए चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करने की रणनीति अपनाएं। निफ्टी पर 18200 का पहला सपोर्ट है उसके बाद 18100 और फिर उसके बाद 18000 पर मजबूत सपोर्ट है।
आज के 2 कॉल जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Jubilant Ingrevia: Buy | LTP: Rs 635.90 | इस स्टॉक में 591 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 704 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 10.7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 928.65 | इस स्टॉक में 890 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 5.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।