पिछले हफ्ते 10 जनवरी को बाजार ने मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच अच्छी शुरुआत की थी। 10 तारीख को कारोबारी सत्र के मध्य में हल्की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन पूरे दिन यह हरे निशान में रहा था और धीरे-धीरे 18000 के करीब आ गया था। कारोबार के अंत में आई खरीदारी के बल पर निफ्टी अंतत: 18000 का मनोवज्ञानिक स्तर तोड़ने में सफल रहा था और 10 जनवरी को इसने 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंदी की थी। आनेवाले दिनों में यह तेजी हमें और बढ़ती दिखी और निफ्टी 18,100–18,200 के बीच चक्कर लगाता दिखा।