आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि अगर भारतीय स्टील कंपनियों में कंसोलिडेशन के बाद इनके वॉल्यूम में बढ़ोतरी होती है तो यहां से हमें स्टील कंपनियों की वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बाजार के इस उतार-चढ़ाव में भी उनका वैल्यू बढ़ता नजर आयेगा। भारतीय स्टील कंपनियां महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच पिछले कुछ सालों से वैल्यू क्रिएट करने में सफल रही है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Hindalco में 700 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ APL Apollo (लक्ष्य ₹1,100), Jindal Stainless (लक्ष्य: ₹252), Jindal Steel and Power (JSPL) (लक्ष्य: ₹618) और Tata Steel में 1700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है ।
इसके साथ ही इसने JSW Steel (लक्ष्य ₹652), NMDC (लक्ष्य: ₹150), National Aluminium Company (Nalco) ( लक्ष्य: ₹119), Steel Authority of India (SAIL) में 99 रुपये के लक्ष्य के लिए होल़्ड करने की सलाह दी है। इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने Tata Steel, Hindalco, JSPL और JSW Steel के टार्गेट प्राइस में बढ़ोतरी की है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने अपने एक नोट में कहा है कि महंगाई के मजबूत अंडरकरेंट के साथ हमें उम्मीद है कि सप्लाई के असंतुलन के चलते तमाम कमोडिटीज जैसे एल्युमीनियम, जिंक, निकेल आदि के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।
कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और रूस पर लागू एक्सपोर्ट प्रतिबंधों का प्रभाव एल्यूमीनियम, जिंक और स्टील पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कोल और निकेल पर भी रूस पर लागू प्रतिबंध भी अपना असर दिखा सकते है जबकि यूक्रेन से होने वाले ferro alloys (FeMn, Fe SiMn), आयरन ओर और स्टील के एक्सपोर्ट पर भी प्रतिकूल प्रभाव आ सकता है।