Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक अपने इतिहास में पहली बार मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय बाजारों ने ब्रिटिश बाजार को पीछे छोड़ दिया है और रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष और इसकी वजह से दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट के बावजूद दुनिया का छठां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है। भारतीय स्टॉक मार्केट का मार्केट कैप गुरुवार के कारोबार में 3.16674 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ब्रिटिश बाजार का मार्केट कैप 3.1102 लाख करोड़ डॉलर पर है।
पिछले महीने में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई शुरु होने के बाद से भारतीय बाजार के मार्केट कैप में करीब 357.05 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि 1 फरवरी से अब तक ब्रिटिश मार्केट में 410 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।
दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों पर नजर डालें तो 46.01 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ अमेरिकी बाजार दुनिया का सबसे स्टॉक मार्केट है। उसके बाद 11.31 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ चीन का बाजार दूसरे नंबर पर आता है जबकि 5.78 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ जापान तीसरे नंबर पर, 5.50 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथ हॉगकॉग चौथे नंबर और 3.25 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप के साथसऊदी अरब पांचवे नंबर पर आता है।
सऊदी अरब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यात देश है। कच्चे तेल की कीमतों में वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच सऊदी अरब को भारी फायदा हुआ है जिसके चलते सऊदी अरब के मार्केट कैप में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में सऊदी अरब के मार्केट कैप में करीब 442 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि दुनिया भर के बाजारों ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) की तरफ से रूस से समझौते के संकेत मिलने के बाद पिछले 2 कारोबारी सत्रों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इसके अलावा बाजार को क्रूड की कीमतों में नरमी आने से भी राहत मिली है।
भारतीय बाजारों की आज की चाल पर नजर डालें तो 02 बजे दोपहर के आसपास एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी हल्की पड़ी है। ऊपर से निफ्टी करीब 250 अंक फिसला है। निफ्टी बैंक में भी अब सिर्फ 600 अंकों की तेजी बची है। फार्मा, IT शेयरों से दबाव आया है। हाालंकि दोपहर के पहले के कारोबार में बाजार में तेजी की हैट्रिक लगती दिखी थी। चुनाव में BJP के प्रदर्शन और क्रूड की नरमी ने बाजार में जोश भर दिया है। इस हफ्ते अब तक निफ्टी और सेंसेक्स 3 फीसदी दौड़े हैं। आज निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। मिडकैप में भी जोरदार खरीदारी रही। बाजार की चौतरफा रौनक में बैंकिंग-फाइनेंशियल में सबसे अधिक तेजी रही है। निफ्टी के रियल्टी, ऑटो और FMCG इंडेक्स तीन फीसदी तक उछलते दिखे।