वित्तीय वर्ष FY22 में, हमने भारतीय इक्विटी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन कुल मिलाकर कई अनिश्चितताओं के बावजूद, बाजार में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जैसा कि हम एक नए वित्तीय वर्ष FY23 में प्रवेश करने वाले हैं ऐसे में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने बाजार में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के लगातार प्रदर्शन पर नजर बना रखी है। बीएसई पर लिस्टेड ऐसे 8 स्टॉक हैं जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में प्रत्येक में कम से कम 50 प्रतिशत की तेजी दिखाई है। इसमें हमने 500 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनियों पर विश्लेषण किया है। (Data Source: ACE Equity)। वहीं moneycontrol SWOT analysis के अनुसार दिलचस्प बात यह है कि इन 8 में से 7 शेयर अभी भी मजबूत दिख रहे हैं।