राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Va Tech Wabag के शेयरों में 223.65 रुपये के 52 वीक लो को छुने के बाद फिर से खरीदारी आती दिखी है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 235.10 रुपये से बढ़कर 259.35 रुपये पर आ गया है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
एनालिस्ट का मानना है कि आगे भी Va Tech Wabag के शेयरों मेंतेजी जारी नजर आ सकती है। हालही में इस वॉटर ट्रिटमेंट कंपनी को पश्चिमी अफ्रीकी देश Senegal में समुद्री वॉटर (सी वॉटर) डिसेलिनेशन प्लांट लगाने का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस पर कंपनी के सीईओ दीप राज सक्सेना ने कहा कि Senegal से हमें यह ऑर्डर भारी प्रतिस्पर्धा के बाद मिला है। इससे हमें गर्व की अनुभूति और खुशी हो रही है। कंपनी लगातार दुनिया के नए-नए इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रही है।
Senegal की इस परियोजना की फंडिंग Japan International Cooperation Agency (‘JICA’) कर रही है। इस परियोजना का लक्ष्य Senegal के लोगों को एक टिकाऊ जल स्त्रोत के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाना है।
Va Tech Wabag का शेयर प्राइस हिस्ट्री
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक पिछले 1 हफ्ते के जबरदस्त तेजी के बावजूद पिछले 1 महीने में 3 फीसदी टूटा है। 2022 में अब तक इस शेयर में 18 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 22.50 फीसदी टूटा है। यह स्टॉक इस पूरे साल उछाल पर बिकवाली वाला शेयर रहा है और पिछले 1 साल में इसमें 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Va Tech Wabag में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग
Va Tech Wabag में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी में बिग बुल की हिस्सेदारी 50 लाख शेयरों थी। जो कि कंपनी के कुल चुकता पूंजी का 8.04 फीसदी होता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)