Titan से भी अधिक तेज बढ़ा यह ज्वैलर्स स्टॉक, 6 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी

राकेश झुनझुनवाला का जिस ज्वैलर्स स्टॉक पर सबसे अधिक भरोसा था, पिछले छह महीने में उस Titan से 50 गुने से भी अधिक इस कंपनी ने रिटर्न दिया है

अपडेटेड Oct 09, 2022 पर 9:04 PM
Story continues below Advertisement
टाइटन के मुकाबले पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में अधिक तेजी से बढ़े हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता था। उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर आम निवेशक भरोसा करते थे और इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) भी शामिल थी। हालांकि अगर पिछले छह महीने के रिकॉर्ड को देखें तो टाइटन में तेजी तो आई है लेकिन उससे भी ज्यादा तेजी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) में आई है।

    टाइटन के मुकाबले पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में अधिक तेजी से बढ़े हैं। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में 3.98 फीसदी हिस्सेदारी थी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी। राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

    Stock Tips: इन फाइनेंशियल स्टॉक्स में लगाएं पैसे, 29% तक बढ़ जाएगी पूंजी


    PC Jeweller में निवेश बढ़ा तीन गुना से अधिक

    पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में बीएसई पर करीब 298.57 फीसदी मजबूत हुए हैं। बीएसई पर इसके शेयर बीएसई पर 97.65 रुपये के भाव पर हैं। छह महीने पहले इसका भाव 24.50 रुपये था यानी इसने निवेशकों की पूंजी करीब चार गुना बढ़ाई है। वहीं टाइटन की बात करें तो छह महीने में यह महज 9.70 फीसदी मजबूत हुआ है। छह महीने पहले इसके शेयर 2489.10 के भाव पर थे और अब  यह बीएसई पर 2,730.50 रुपये के भाव पर है।

    Multibagger Stock: मल्टीबैगर साबित हुआ है एयरटेल में निवेश, आगे भी तेजी का है रूझान, ये है टारगेट

    जून तिमाही में शानदार नतीजे ने बढ़ाई खरीदारी

    पीसी ज्वैलर के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही बहुत शानदार रही। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में इसे 179.01 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था लेकिन अगली ही तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 में इसे 59.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। इसके कारोबार की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 में तिमाही आधार पर 168.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 521.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।