राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता था। उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों पर आम निवेशक भरोसा करते थे और इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) भी शामिल थी। हालांकि अगर पिछले छह महीने के रिकॉर्ड को देखें तो टाइटन में तेजी तो आई है लेकिन उससे भी ज्यादा तेजी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) में आई है।
टाइटन के मुकाबले पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में अधिक तेजी से बढ़े हैं। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में 3.98 फीसदी हिस्सेदारी थी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.07 फीसदी हिस्सेदारी। राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
PC Jeweller में निवेश बढ़ा तीन गुना से अधिक
पीसी ज्वैलर के शेयर पिछले छह महीने में बीएसई पर करीब 298.57 फीसदी मजबूत हुए हैं। बीएसई पर इसके शेयर बीएसई पर 97.65 रुपये के भाव पर हैं। छह महीने पहले इसका भाव 24.50 रुपये था यानी इसने निवेशकों की पूंजी करीब चार गुना बढ़ाई है। वहीं टाइटन की बात करें तो छह महीने में यह महज 9.70 फीसदी मजबूत हुआ है। छह महीने पहले इसके शेयर 2489.10 के भाव पर थे और अब  यह बीएसई पर 2,730.50 रुपये के भाव पर है।
जून तिमाही में शानदार नतीजे ने बढ़ाई खरीदारी
पीसी ज्वैलर के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही बहुत शानदार रही। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में इसे 179.01 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था लेकिन अगली ही तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 में इसे 59.99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। इसके कारोबार की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू अप्रैल-जून 2022 में तिमाही आधार पर 168.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 521.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।