Emkay ग्लोबल ने मल्टीबैगर स्टॉक HG Infra पर Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीनों में इस शेयर में 820 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 2021 में अब तक यह शेयर 188 फीसदी भागा है।
Emkay ग्लोबल ने मल्टीबैगर स्टॉक HG Infra पर Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 12 महीनों में इस शेयर में 820 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 2021 में अब तक यह शेयर 188 फीसदी भागा है।
ब्रोकरेज हाउस Emkay ने हाल ही में HG Infra के मैनेजमेंट से बातचीत की थी। इस बातचीत में कंपनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को लेकर आत्मविश्वास से भरपूर दिखा। कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले 2 साल में सालाना आधार पर कंपनी के सेल्स में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि उसकी एबिटडा और ऑर्डर इनफ्लो में भी आगे मजबूती देखने को मिलेगी।
Emkay ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी को रोड़ स्ट्रक्चर से जुड़े काफी बड़े ऑर्डर मिले है। इसके अलावा कंपनी ने लागत घटाने के लिए डिजिटल होने का जो निर्णय लिया है उससे भी इसको फायदा मिलेगा। कंपनी अपने कारोबार के डायवर्सिफिकेशन पर फोकस कर रही है। जिसका आगे इसको फायदा मिलता दिखेगा।
Emkay ग्लोबल का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-24 के बीच कंपनी के EPS में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि दूसरी छमाही में करीब 22 अरब रुपये के नए ऑर्डर मिल सकते है। इनमें NHAI की सड़क परियोजनाओं को लेकर बढ़ती गतिविधि का फायदा कंपनी को मिलेगा। इसके अलावा रेलवे, वॉटर सप्लाई जैसे नए एरिया से भी कंपनी को ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी अपने JV पार्टनर के जरिए रेलवे और वॉटर सप्लाई से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।