Get App

Multibagger Stock: इस एनबीएफसी स्टॉक ने एक लाख को बना दिया 37 करोड़, महज 2 रुपये का शेयर पहुंचा 7500 के पार

Multibagger Stock: इस दिग्गज एनबीएफसी ने निवेशकों के एक लाख को 37 करोड़ बना दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2022 पर 7:25 PM
Multibagger Stock: इस एनबीएफसी स्टॉक ने एक लाख को बना दिया 37 करोड़, महज 2 रुपये का शेयर पहुंचा 7500 के पार
Multibagger Stock: अगर किसी निवेशक ने 21 अगस्त 1998 को बजाज फाइनेंस में एक लाख रुपये निवेश किया होता तो अब तक यह 3681 गुना बढ़कर करीब 37 करोड़ रुपये बन जाता। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट पर रूझान कमजोर दिख रहे हैं। पिछले कारोबारी सप्ताह में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। हालांकि इसी दौरान दिग्गज गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर (Bajaj Finance Share Price) करीब 4% मजबूत हुए।

पिछले एक साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयर तीन फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं यानी कि इसमें उतार-चढ़ाव का रूझान है। हालांकि अगर लंबे समय की बात करें तो यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। बजाज फाइनेंस ने निवेशकों के पैसे को 24 साल में 3681 गुना बढ़ाया है।

China News: चीन में तख्तापलट? इंटरनेट पर मचा बंवडर, सोशल मीडिया पर हो रही ये चर्चाएं

एक लाख के बना दिए 37 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें