China News: चीन में तख्तापलट? इंटरनेट पर मचा बवंडर, सोशल मीडिया पर हो रही ये चर्चाएं

China News: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चीन में तख्तापलट की आशंका को लेकर अफवाह फैली हुई है। ट्विटर पर और भी ज्यादा बवंडर मचा हुआ है

अपडेटेड Sep 25, 2022 पर 2:19 PM
Story continues below Advertisement
सैकड़ों इंटरनेट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के प्रमुख पद से हटा दिया गया है और उन्हें घर के भीतर नजरबंद यानी हाउस अरेस्ट कर के रखा गया है।

China News: पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चीन में तख्तापलट की आशंका को लेकर अफवाह फैली हुई है। ट्विटर पर और भी ज्यादा बवंडर मचा हुआ है। सैकड़ों इंटरनेट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के प्रमुख पद से हटा दिया गया है और उन्हें घर के भीतर नजरबंद यानी हाउस अरेस्ट कर के रखा गया है।

कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएलए मिलिट्री की गाड़ियां 22 सितंबर को बीजिंग (चीन की तरफ) बढ़ रही थी। वहीं चीन के कुछ हिस्सों में यात्री विमानों के रद्द होने की भी बातें की जा रही हैं। यहां इन सभी चर्चाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है लेकिन यह ध्यान रखें कि इनमें से किसी की भी घटना की अभी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

Electronics Mart IPO: दक्षिण भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी ला रही आईपीओ, 500 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी


तख्तापलट की योजना

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं के मुताबिक जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट के दौरान समरकंद में थे, उसी समय तख्तापलट की योजना बनी। अफवाहों की मानें तो पीएलए में चीन की 'शून्य कोविड नीति' के चलते असंतोष फैला हुआ है।

Zerodha Fitness Challenge: फिट रहने पर एक महीने की सैलरी बोनस, 10 लाख जीतने का एक्स्ट्रा मौका, जीरोधा का खास फिटनेस चैलेंज

फ्लाइट्स रद्द

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीजिंग एयरपोर्ट ने करीब 6 हजार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है। यह 60 फीसदी कैंसिलेशन रेट है। इसके अलावा शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 652 उड़ानों को रद्द किया है यानी कि 54 फीसदी कैंसिलेशन रेट और शेंझेन बाओआन एयरपोर्ट ने 542 फ्लाइट्स रद्द की हैं यानी कि 51 फीसदी कैंसिलेशन रेट।

FPI Investment in India: भारतीय कंपनियों से विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, मजबूत डॉलर ने बिगाड़ा सेंटिमेंट

मिलिट्री मूवमेंट

गॉर्डन जी चांग एक कॉलमिस्ट, लेखक और वकील हैं और ट्विटर पर उनके करीब दो लाख फॉलोअर्स हैं। चांग ने ट्वीट किया है कि 59 फीसदी उड़ानों के रद्द होने के बाद सैन्य गाड़ियां चीन की राजधानी की तरफ बढ़ रही हैं जिससे संकेत मिलता है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर कहीं कुछ सुलग रहा है। चांग का जन्म न्यू जर्सी में हुआ था और उनके पिता चीन के और माता अमेरिकी हैं जो मूल रूप से स्कॉटिश हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 25, 2022 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।