किसी बड़ी मुसीबत में आप फंसे हो और निकलने की कोई सूरत नजर नहीं आए। ऐसे मुश्किल वक्त में कोई सुपरहीरो आपके सामने आ जाए तो क्या कहने! ये सिचुएशन किसी फिल्म या कॉमिक्स की स्वप्निल दुनिया जैसी है। मगर आप इस बात से शायद ही इनकार करेंगे कि हम सब ने कभी ना कभी किसी सुपरहीरो की कल्पना जरूर की होती है। हो सकता है कि अब भी आपको किसी सुपरहीरो का इंतजार हो। खैर, बाजार जिस तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है, वैसे में निवेशकों की मदद कोई सुपरहीरो ही कर सकता है। मार्केट को कभी मंदी का डर सता रहा है तो कभी ये रिकवरी की जद्दोजहद में दिखता है। ग्लोबल मंदी की आशंकाओं के बीच बाजार की दिशा समझाना कठिन है। पर घबराइये मत आज आवाज़ के इस स्पेशल शो "THOR MARKET AND PICK" में तीन एक्सपर्ट्स आपकी निवेश संबंधी मुश्किल आसान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस शो में आपको निवेश के लिहाज से दमदार स्टॉक्स बताने के लिए हमारे साथ SMIFS के Sharad Avasthi, William O’Neil के Mayuresh Joshi और Motilal Oswal Financial Services के Siddhartha Khemka जुड़ गये हैं।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः TITAN
सिद्धार्थ खेमका ने वर्तमान बाजार में टाटा ग्रुप के इस दिग्गज स्टॉक पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कंपनी के Q1 अपडेट के मुताबिक सभी सेगमेंट में मजबूत डिमांड देखने को मिली है। इसमें सालाना आधार पर रेवेन्यू में 205% का उछाल देखने को मिला है। वहीं Q1 में कंपनी ने 19 नए स्टोर खोले हैं साथ ही दुबई में नया स्टोर खुला है। ये कंजप्शन स्पेस में हमारी टॉप पिक है। इसमें सालाना 20% ग्रोथ संभव है। ये शेयर इस समय 52 हफ्ते की ऊंचाई से 27% करेक्ट हुआ है। इसमें 2130 के स्तर पर 2900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 36% की अपसाइड देखने को मिल सकती है।
SMIFS के शरद अवस्थी का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः MRF
शरद अवस्थी ने कहा कि एमआरएफ का शेयर इन्हें पसंद आ रहा है। ये टायर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेयर है। टायर सेगमेंट में इस समय कंपनी के पास करीब 29% मार्केट शेयर है। कंपनी की रिप्लेसमेंट सेगमेंट से 70% आय होती है।
William O’Neil के मयुरेश जोशी का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः SBI LIFE
मयुरेश जोशी ने कहा कि एसबीआई लाइफ के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसके बिजनेस प्रीमियम और VNB मार्जिन में मजबूत ग्रोथ नजर आ रही है। कंपनी का बेहतर मार्जिन वाले प्रोडक्ट पर फोकस ज्यादा है। कंपनी का बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और इसकी बैलेंसशीट मजबूत है।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः INDIAN HOTELS
सिद्धार्थ ने दूसरे स्टॉक के रूप में होटल स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडिया होटल्स में 244 रुपये के स्तर पर 278 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इसमें 14 प्रतिशत की अपसाइड देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि कंपना का नए बिजनेस और एसेट लाइट ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर फोकस है। इसके साथ 10% रेवेन्यू ग्रोथ, 33% मार्जिन लाने का लक्ष्य है। इस समय कंपनी के पास 60 होटल और इनमें 7500 से ज्यादा कमरे हैं। इतना ही नहीं कंपनी को FY23 और FY24 में मजबूत रिकवरी की उम्मीद भी है। इनके होटलों में ऑक्यूपेंसी में सुधार हो रहा है और F&B इनकम में बढ़ोतरी नजर आई है।
SMIFS के शरद अवस्थी का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः Tata Motors
शरद अवस्थी ने दूसरे पिक के रूप में ऑटो सेक्टर में टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटों कंपनी में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ये कंपनी कमर्शियल व्हीकल में मार्केट लीडर है। इस समय कंपनी का कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में करीब 45% मार्केट शेयर है। वहीं भारतीय पैसेंजर व्हीकल में भी कंपनी का 12.1% मार्केट शेयर है।
William O’Neil के मयुरेश जोशी का तगड़ा मुनाफा देने वाला शेयरः SIEMENS
मयुरेश ने कहा कि सीमेंस के स्टॉक में खरीदारी करने से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमाने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रिड के आधुनिकीकरण से ग्रोथ बढ़ेगी। वहीं रीन्यूएबल एनर्जी से भी कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट इंफ्रा सेगमेंट से कंपनी की आय बढ़ेगी। इतना ही नहीं EV स्पेस में एंट्री कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)