बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड, जानिये गौरव बिस्सा ने आज किन स्टॉक्स पर खेला कमाई का दांव

निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल और पुट राइटर्स के बीच कड़ी टक्कर के बावजूद पुट राइटर्स थोड़े ज्यादा हावी नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Jul 08, 2022 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
गौरव बिस्सा ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में उछाल पर बिकवाली के मौके तलाशने की सलाह दी है

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड है। निफ्टी 10 जून के बाद आज 16200 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी आज भी OUT PERFROM कर रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में कॉल और पुट राइटर्स के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि पुट राइटर्स थोड़े ज्यादा हावी हैं। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट Incred Securities के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा हैं। गौरव ने अपने शानदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

NIFTY में राइटर्स की रेंज


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 15300, 15400 और 15500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 15200, 15100 और 15000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANK में राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 32800, 32900 और 33000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 32000, 32100 और 32200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आरबीआई गवर्नर ने कहा- राज्यों को विवेकपूर्ण कर्ज रणनीति और बेहतर कैश मैनेजमेंट प्रैक्टिस अपनानी चाहिए

Incred Securities के गौरव बिस्सा की बाजार पर राय

गौरव बिस्सा की बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज इंट्रा डे के लिहाज से देखें तो बाजार में लॉन्ग पोजीशन नहीं बनानी चाहिए। हमें इंट्राडे के लिहाज से आज निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में बिकवाली के मौके नजर आ रहे हैं। निफ्टी में इंट्रा डे में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसमें 16050 के स्तर आते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसमें सेल ऑन राइज की रणनीति अपनानी चाहिएष

बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी आज शॉर्ट कॉल लेनी चाहिए। बैंक निफ्टी में भी बिकवाली की मौके दिखाई दे रहे हैं। इसमें फॉलिंग पैटर्न बनता दिखाई दे रहा है। इसलिए इसमें भी उछाल आने पर बिकवाली करनी चाहिए।

Incred Securities के गौरव बिस्सा के दमदार कॉल्स

Chambal Fertilizer July Fut : खरीदें-295 रुपये, लक्ष्य-305 रुपये, स्टॉपलॉस-290 रुपये

L&T Tech Services July Fut : खरीदें-3085 रुपये, लक्ष्य-3185 रुपये, स्टॉपलॉस-3050 रुपये

SRF July Fut : बेचें-2066 रुपये, लक्ष्य-2000 रुपये, स्टॉपलॉस-2103 रुपये

गौरव बिस्सा का सुझाया सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः NALCO

गौरव बिस्सा ने कहा कि नालको के शेयर में दांव लगाने से तगड़ा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। उन्होंने कहा इस जुलाई सीरीज की 75 के स्ट्राइक वाली कॉल 3 रुपये के आस-पास खरीदनी चाहिए। इसमें 6 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1.5 रुपये पर सख्त स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।