Top 10 trading ideas:बाजार दिग्गजों के सुझाए ये शेयर अगले 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत, इनसे न चूके नजर

अधिकांश इंडेक्स इस समय अहम मोड़ पर दिख रहे हैं। आगे के मूव के लिए इनको किसी ट्रिगर का इंतजार है। हमें मई महीनें के शुरुआत में ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। जिससे एक बार फिर ट्रेडरों के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है

अपडेटेड May 02, 2022 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
दीपक नाइट्रेट में 2,280 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2,490 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 7फीसदी रिटर्न मिल सकता है

29 अप्रैल को लगातार तीसरे हफ्ते निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन कोई बहुत बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली। इंडेक्स के लिए ये कंसोलीडेशन वाला एक और हफ्ता रहा जो इस समय 16800-17400 के दायरे में घूमता दिख रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17,102.50 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन खराब बात ये रही कि 29 अप्रैल को करोबर के आखिरी आधे घंटे में निफ्टी भारी बिकवाली आई और ये 143 अंक टूट कर बंद हुआ।

अब चूंकि निफ्टी पिछले लगभग 10 दिनों से 16,800-16,900 के स्तर को बचाने में सफल रहा है ऐसे में बाजार जानकारों को लगता है कि इसमें एक रिबाउंड देखने को मिल सकता है। अगर निफ्टी एक बार मजबूती के साथ 17,400-17,450 के ऊपर जाता दिखता है तो फिर इसमें हमें 17,600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

Angel One से समीत चाव्हाण का कहना है कि एंजेल वन के समीत चाव्हाण का कहना है कि निफ्टी जब तक 16,900–16,800 के ऊपर है तब तक इसमें तेजी आने की पूरी संभावना है। पिछले दो हफ्तों के रेंज बाउंड कारोबार के बाद डेली टाइम फ्रेम चार्ट ट्राइएंगल पैटर्न के संकेत दे रहे हैं और भाव अपने शीर्ष बिंदु के करीब दिख रहा है। अब किसी भी तरफ ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17,400–17,450 का रेंज काफी अहम है। अगर ये बाधा टूटती है तो कई अच्छे स्टॉक इस तेजी में भागीदारी करते नजर आएंगे। वहीं अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।


अधिकांश इंडेक्स इस समय अहम मोड़ पर दिख रहे हैं। आगे के मूव के लिए इनको किसी ट्रिगर का इंतजार है। हमें मई महीनें के शुरुआत में ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। जिससे एक बार फिर ट्रेडरों के चेहरों पर मुस्कान आ सकती है।

आज के टॉप टेन ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

HDFC securities के विनय रजानी की शॉर्ट टर्म पिक्स

Action Construction Equipment: Buy | LTP: Rs 240 |एक्शन कंस्ट्रक्शन में 227 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 260 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 8.3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Prince Pipes & Fittings: Buy | LTP: Rs 664 | प्रिंस पाइप्स में 640 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 725 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Tamilnadu Petroproducts: Buy | LTP: Rs 121 | तमिल नाडु पेट्रो प्रोड्क्ट्स में 112 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के जतिन गोहिल की शॉर्ट टर्म पिक्स

Crompton Greaves Consumer Electricals: Buy | LTP: Rs 385 |इस स्टॉक में 350 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 490 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Deepak Fertilizers : Buy | LTP: Rs 675 |इस स्टॉक में 560 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 774 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Max Financial Services: Buy | LTP: Rs 758 | इस स्टॉक में 690 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

5paisa.com के रुचित जैन की शॉर्ट टर्म पिक्स

Indraprastha Gas Futures: Sell | LTP: Rs 349.5 |इंद्रप्रस्थ गैस में 370 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 315 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Deepak Nitrite: Buy | LTP: Rs 2,327 | Stop-Loss: Rs 2,280 | दीपक नाइट्रेट में 2,280 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2,490 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 7फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा की शॉर्ट टर्म पिक्स

Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 824 | इस स्टॉक में 800 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 870 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

UPL: Buy | LTP: Rs 823 | इस स्टॉक में 795 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Hot Stocks | मई के शुरुआत में ही देखने के मिल सकता है एक ब्रेक आउट, शॉर्ट टर्म ये शेयर ट्रेडरों के चेहरों पर ला सकते हैं मुस्कान

ONGC Futures: Sell | LTP: Rs 161.2 | इस स्टॉक में 169 रूपए के स्टॉप लॉस के साथ, 148 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस शेयर में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 02, 2022 2:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।