Get App

बाजार के दो एक्सपर्ट्स सुदर्शन सुखानी और मितेश ठक्कर से जानिये कमाई के लिए आज के दमदार कॉल्स

मितेश ठक्कर ने Colgate में 1675 रुपये के लक्ष्य के लिए 609 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2022 पर 11:41 AM
बाजार के दो एक्सपर्ट्स सुदर्शन सुखानी और मितेश ठक्कर से जानिये कमाई के लिए आज के दमदार कॉल्स
सुदर्शन सुखानी ने LIC Housing Finance पर 387 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने को कहा है

हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के एक्सपर्ट्स के इन-हाउस पैनल ने निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की एक लिस्ट चुनी है। जिसमें आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गौरतलब है कि चैनल का इन-हाउस पैनल रोजाना निवेशकों की सहायता के लिए ऐसे टिप्स पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर निवेशक इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।

earningwaves.com के मितेश ठक्कर की दमदार कॉल्स

Buy Colgate

मितेश ठक्कर ने कहा कि कमाई के लिए कोलगेट के शेयर में 1675 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1609 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें