Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
28 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1244.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1205.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की
20 जून को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Sun TV Network के नाम शामिल हैं
आखिरी कारोबारी घंटे में आई रिकवरी के चलते कल यानी 28 जून के कारोबारी सत्र में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑटो, मेटल, आईटी, चुनिंदा एफएमसीजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को सपोर्ट मिला। लेकिन प्राइवेट बैंकों और फाइनेंशियल शेयरों में आई बिकवाली के चलते कल की बढ़त सीमित रही।
बाजार को कल पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी सहारा मिला था। Sensex कल 16 अंकों की बढ़त के साथ 53177 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 18 अंक बढ़कर 15,850 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार के इस पैटर्न से संकेत मिलता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी हो रही है। 15800 के लेवल पर स्थित अपसाइड रजिस्टेंस से आए ब्रेक आउट के दौरान मजबूती के अभाव के बाद बाजार में हल्की तेजी आती दिखी और ये बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 15750-15800 के ऊपर टिका हुआ है। अब यहां से इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए अगली बाधा 16180 पर दिख रही है। वहीं, इसके लिए 15950 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है।
कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 21.45 पर जाता नजर आया जो बुल्स के लिए अच्छा संकेत नहीं है। वोलैटिलिटी इंडेक्स का 20 के ऊपर बने रहना चिंता का विषय है। जब तक ये 20 के नीचे नहीं आता तब तक बाजार में स्थिरता नहीं रहेगी।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला था। Nifty Midcap में कल 0.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, Smallcap इंडेक्स 0.30 फीसदी टूटा था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15743 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15636 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15925 फिर 15999 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33515और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33388 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33757 फिर 33,872 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
16000 की स्ट्राइक पर 93.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16300 पर सबसे ज्यादा 91.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 84.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 32.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 17.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15000 की स्ट्राइक पर 80.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 73.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15700 की स्ट्राइक पर 60.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
15800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15600 पर भी 13.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15300 पर 13.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
14900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15000 और फिर 14700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें ICICI Lombard General Insurance, Sun Pharma, Kotak Mahindra Bank, HDFC और Colgate Palmolive के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
28 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1244.44 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1205.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
20 जून को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Nifty, Ashok Leyland, TVS Motor Company, Mahindra & Mahindra और ONGC के नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial, Alembic Pharma, Crompton Greaves Consumer Electricals, Whirlpool और HPCL के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Chambal Fertilizers, Astral, NTPC, Polycab India और ICICI Prudential Life Insurance के नाम शामिल हैं।
69 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Navin Fluorine International, Strides Pharma Science, Honeywell Automation, Hindustan Copper और IRCTC के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)