दूसरी छमाही में निवेशकों को मालामाल करने वाले 10 शेयर, पिछले 3 सालों से दे रहे कम से कम 40% का मुनाफा

पहली छमाही में अब सेंसेक्स और निफ्टी करीब 9 फीसदी गिर चुके हैं, हालांकि निवेशकों के पास जुलाई से शुरू हो रहे दूसरी छमाही में उम्मीद करने के लिए कुछ वजहें अभी भी हैं

अपडेटेड Jun 28, 2022 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 3 सालों से दूसरी छमाही में कम से कम 40% का मुनाफा कराते हैं ये 10 शेयर

साल 2022 की पहली छमाही शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अच्छी नहीं रही। बढ़ती महंगाई, तेल की बढ़ती कीमतें, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते बाजार में बड़ी मात्रा में बिकवाली देखने को मिली। पहली छमाही में अब सेंसेक्स और निफ्टी करीब 9 फीसदी गिर चुके हैं और इस दौरान काफी निवेशकों ने तगड़े घाटे सहे हैं। हालांकि निवेशकों के पास जुलाई से शुरू हो रहे दूसरी छमाही में उम्मीद करने के लिए कुछ वजहें अभी भी हैं। पिछले तीन सालों (2019, 2020 और 2021) के मार्केट के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए, मनीकंट्रोल ने पाया कि 10 ऐसे शेयर है, जो पिछले तीन सालों से हर साल दूसरी छमाही (जुलाई -दिसंबर) में कम से कम 40 फीसदी बढ़ते हैं। हमने सिर्फ ऐसी कंपनियों की एनालिसिस की थी, जिनका मार्केट कैप 250 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। आइए जानते हैं इन सभी 10 शेयरों के बारे में-

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd)

यह शेयर पिछले तीन सालों - 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही में क्रमश: 48 फीसदी, 69 फीसदी और 63 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 2,142 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 3,000 रुपये से करीब 29 फीसदी कम है।

अजंता सोया लिमिटेड (Ajanta Soya Ltd)


साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 54 फीसदी, 40 फीसदी और 96 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 48 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 69 रुपये से करीब 30 फीसदी कम है।

यह भी पढ़ें- Taking Stock : हफ्ते के दूसरे दिन दायरे में रहा बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्टर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd)

इस शेयर ने तो साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान अपने निवेशकों को क्रमश: 253 फीसदी, 253 फीसदी और 152 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। फिलहाल यह शेयर करीब 142 रुपये पर कारोबार कर रहा है और अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 225 रुपयेसे करीब 37 फीसदी कम है।

बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड (Banswara Syntex Ltd)

साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 59 फीसदी, 64 फीसदी और 42 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 190 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 318 रुपये से करीब 40 फीसदी कम है।

HLE ग्लैसकोट लिमिटेड (HLE Glascoat Ltd)

इस स्टॉक ने पिछले तीनों सालों- 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान अपने निवेशकों को क्रमश: 180 फीसदी, 63फीसदी और 67 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। फिलहाल यह शेयर करीब 3,315 रुपये पर कारोबार कर रहा है और अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 7,549 रुपये से करीब 56 फीसदी कम है।

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Indo Count Industries Ltd)

साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 43 फीसदी, 290 फीसदी और 47 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 140 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 315 रुपये से करीब 56 फीसदी कम है।

निक्को पार्क्स एंड रिजॉर्ट्स लिमिटेड

यह स्टॉक साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान क्रमश: 61 फीसदी, 67 फीसदी और 42 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 82 रुपये से करीब 15 फीसदी कम है।

RACL गीयरटेक लिमिटेड (RACL Geartech Ltd)

साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 53 फीसदी, 96 फीसदी और 85 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 544 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 754 रुपये से करीब 28 फीसदी कम है।

स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (SAIL)

यह स्टॉक साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान क्रमश: 109 फीसदी, 81 फीसदी और 150 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 139 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 264 रुपये से करीब 47 फीसदी कम है।

जोनोटेक लैबोरेटरीज लिमिटेड (Zenotech Laboratories Ltd)

साल 2019, 2020, और 2021 की दूसरी छमाही के दौरान यह स्टॉक क्रमश: 65 फीसदी, 60 फीसदी और 52 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक फिलहाल 49 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 75 रुपये से करीब 35 फीसदी कम है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 28, 2022 10:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।