Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
3 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 765.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 518.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की
17900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 1.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं
लगातार 6 दिनों की तेजी के साथ निफ्टीने कल (3 अगस्त) के कारोबार में 17400 का लेवल पार करने की कोशिश की। वैसे 5 अगस्त को आने वाली मॉनीटरी पॉलिसी के पहले कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दो दिनों से कंसोलीडेशन के मूड में रहे। सेंसेक्स कल 214 अंक यानी 58350.5 की बढ़त के साथ 58,350.5 के स्तर के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटा पॉजिटिव कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली ये पैटर्न एक हैंगिंग मैन जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत होता है। लेकिन पिछले दो कारोबारी सत्रों में बड़े दायरे में हुए कारोबार को बाद एक हाई वेव और हैंगिंग मैन जैसे पैटर्न के बनने से बाजार में उठापटक बने रहने का संकेत मिल रहा है। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर हमें किसी रिवर्सल पैटर्न के संकेत नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी इस समय 17450 के अहम ओवर हेड रजिस्टेंस पर स्थित है। लेकिन इस लेवल के आसपास किसी बड़ी बिकवाली का दबाव नहीं है। हायर टॉप्स और हॉयर बॉटम जैसा पॉजिटिव चार्ट पैटर्न कायम हैं। यहां से आने वाले किसी शॉर्ट टर्म डाउनवर्ड करेक्शन के चलते मार्केट में नया हायर बॉटम बन सकता है। उनका ये भी कहना है कि ऊपर के तरफ की बाधा टूटने के पहले अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में बाजार में और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ अगला लक्ष्य 17800 पर दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 17220 पर सपोर्ट है।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17273 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17159 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17455 फिर 17522 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,765 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37541पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38141 फिर 38293 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 21.60 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 16.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17300 की स्ट्राइक पर 12.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17900 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 1.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 22.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 21.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 20.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
16000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16600 पर भी 1.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16300 पर 72050 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18200 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Whirlpool,Power Grid Corporation of India,Dalmia Bharat,Marico और Indian Oil Corporation के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
3 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 765.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 518.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
4 अगस्त को NSE पर कोई एक स्टॉक Escorts F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
26 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 26 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Nippon Life India, Eicher Motors, Atul, GNFC और Piramal Enterprises के नाम शामिल हैं।
69 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Siemens, Max Financial Services, Voltas, Firstsource Solutions और Aarti Industries के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Indus Towers, Alkem Laboratories, Chambal Fertilizers, Bosch और Syngene International के नाम शामिल हैं।
35 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Persistent Systems, Power Grid Corporation, MRF, Oracle Financial और Cipla के नाम शामिल हैं।
बल्क डील
आज आने वाले नतीजे
Britannia Industries, GAIL India, Adani Enterprises, LIC Housing Finance, Dabur India, Alembic Pharmaceuticals, Adani Total Gas, Aarti Surfactants, Aptech, Balkrishna Industries, Balrampur Chini Mills, BEML, Berger Paints India, Bharat Heavy Electricals, Blue Star, Container Corporation of India, Dalmia Bharat, Edelweiss Financial Services, Glenmark Life Sciences, Gujarat State Petronet, ICRA, Kalpataru Power Transmission, Kalyan Jewellers India, Krsnaa Diagnostics, Manappuram Finance, Praj Industries, REC, Shankara Building Products, Spandana Sphoorty Financial, Suryoday Small Finance Bank, Ujjivan Financial Services, Welspun Corp और Windlas Biotech के नतीजे 4 अगस्त 2022 को आएंगे।
ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया और US में तेजी
वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 70 अंक उछलकर 17 हजार 500 के पार दिख रहा है। अच्छे नतीजों और आर्थिक आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी दिखी थी। DOW 400 अंको से ज्यादा चढ़ा था।
क्रूड में नरमी, $98 के नीचे ब्रेंट
कच्चे तेल के मोर्च पर भी अच्छी खबर है। अमेरिका में क्रूड भंडार बढ़ने और OPEC+ के सितंबर में उत्पादन 1 लाख बैरल बढ़ाने के फैसले से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 97 डॉलर के नीचे आ गया है।
RIL: फॉर्च्यून टॉप 500 में रैंकिंग उछली
Fortune TOP 500 Global Ranking में रिलायंस इंडस्ट्रीज की तगड़ी उछाल देखने को मिली है। इस साल कंपनी की रैंकिंग 51 पायदान बढ़कर 104 पर पहुंच गई है।
आज आएंगे ब्रिटानिया के नतीजे
निफ्टी कंपनी BRITANNIA आज तिमाही नतीजे पेश करेगी। कंपनी की आय 10 परसेंट बढ़ने का अनुमान है। 2 परसेंट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं, ADANI ENT, BHEL, GAIL समेत वायदा की 13 कंपनियों के भी नतीजे आएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)