Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

27 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1278.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1184.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Jun 28, 2022 पर 7:16 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15789 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15746 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15901 फिर 15970 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और अधिकांश सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर 27 जून को बेंचमार्क इंडेक्स 0.80 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। Sensex 433 अंकों की बढ़त के साथ 53161 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 133 अंकों की बढ़त के साथ 15832 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल एक बियरिश कैंडल बनाया डेली चार्ट पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड जैसे पैटर्न से मिलता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि टेक्निकली ये ऐक्शन एक गैप अप ओपनिंग के बाद मार्केट में उथलपुथल वाले दौर की ओर संकेत करता है। ऊपर की तरफ 15800 पर स्थित अहम ओवरहेड रजिस्टेंस (पोलैरिटी में बदलाव के नियमों के मुताबिक) पार हो गया है। लेकिन इस अपसाइड ब्रेकआउट के बाद और आगे बढ़ने के लिए ताकत का अभाव और ओपनिंग के बाद के रेंजबाउंड ऐक्शन से तेजी जारी रखने को बुल्स के प्रयास असफल हो सकते हैं। अपसाइड ब्रेकआउट के दौरान ऊपर की तरफ टिके रहने में आई मुश्किलों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 15900 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी 16200 तक जा सकती है।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि जानकारों का कहना है वोलैटिलिटी इंडेक्स का 20 के ऊपर बना रहना बुल्स की तुलना में बीयर्स के लिए ज्यादा अनुकूल है। कल के कारोबार में फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)2.2 फीसदी बढ़कर 21 के लेवल पर पहुंचता दिखा था।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15789 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15746 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15901 फिर 15970 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33649 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33486 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34061 फिर 34310 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 85.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 83.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16300 की स्ट्राइक पर 58.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 20.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16300 पर भी 19.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15600 और फिर 15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

15000 की स्ट्राइक पर 86.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15700 की स्ट्राइक पर 59.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15700 पर भी 27.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15800 पर 27.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

14600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15400और फिर 14700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC, Power Grid Corporation, Ambuja Cements, Colgate Palmolive और Bata India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

27 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1278.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1184.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

28 जून को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp और Sun TV Network के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

84 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 84 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Nifty Financial, Ipca Laboratories, City Union Bank, Polycab India और ONGC के नाम शामिल हैं।

बैंकिंग शेयरों में ICICI Bank सबसे बेस्ट, शेयरों में आ सकती है 50% की तेजी: Jefferies

15 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Voltas, Strides Pharma Science, Hero MotoCorp, Balrampur Chini Mills और Colgate Palmolive के नाम शामिल हैं।

24 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें ABB India, Torrent Pharma, Eicher Motors, Indian Hotels और L&T Finance Holdings के नाम शामिल हैं।

77 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Alembic Pharma, Ramco Cements, Bosch, AU Small Finance Bank और Hindustan Copper के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।