ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Global brokerage house Jefferies) ने दुनिया भर के टॉप बैंकों में निवेश के नजरिये से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को शामिल किया है। इसमें इन्हें बेस्ट रिस्क रिवार्ड नजर आ रहा है। जेफरीज का मानना है कि अगले 12 महीनों में इसके स्टॉक में वर्तमान स्तर से 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है।
जेफरीज ने बेस केस में स्टॉक पर 12 महीने के लिए 1,070 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा है कि अगर स्थितियां आईसीआईसीआई बैंक के अनुकूल रहती हैं तो इसका भाव 1,170 रुपये तक भी पहुंच सकता है। इसमें वर्तमान स्तर 64 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल जाये तो ये नामुमकीन नहीं है। वहीं बेयर मार्केट की स्थिति में इसमें गिरावट आने पर 660 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
जेफरीज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक का ज्यादा जोखिम वाले सेक्टरों में कम एक्सपोजर है। इसके अलावा एसएमई और अनसिक्योर्ड रिटेल लोन में भी अगर कोई चुनौती पैदा होती है तो बैंक उसे आसानी से निपट सकता है। ये स्थिति भी आईसीआईसीआई बैंक के पक्ष में जाती है।
आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में प्राइस टू अर्निंग रेश्यो के 21 गुना और प्राइस टू बुक रेश्यो के लगभग तीन गुना पर कारोबार कर रहा है। 2022 में स्टॉक में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट रही लेकिन पिछले पांच वर्षों में इसमें 2.5 गुना की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
इसने हाल के वर्षों में स्टॉक परफॉर्मेंस और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दोनों लिहाज से अपने समकक्ष स्टॉक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक को भी पछाड़ दिया है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों का पसंदीदा स्टॉक बन गया है।
एनालिस्ट का मानना है कि ऐसे कई कारण है जिससे इस शेयर का सपोर्ट मिलेगा। कोविड के कारण लागू प्रतिबंधों का हटना, लेंडिंग एक्टिविटी बढ़ना, कर्ज की मांग बढ़ना है ऐसे कुछ कारणों से स्टॉक को सपोर्ट मिलेगा।
जेफरीज का मानना है कि वित्त वर्ष 22-24 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर औसतन 17 प्रतिशत की वृद्धि दर नजर आती है। इसके अलावा आरओई में इसी अवधि में 16 प्रतिशत रिटर्न की भी उम्मीद नजर आ रही है।
आईसीआईसीआई बैंक को आगे कर्ज की मांग बढ़ने का भी फायदा मिलता हुआ दिखेगा। इसकी क्रेडिट ग्रोथ 8-9 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है। प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में डोमेन एक्सपर्टीज की वजह से बैंक को आगे कैपेक्स साइकल में तेजी आने का फायदा भी मिलेगा।
इसके अलावा घरेलू एनालिस्ट की भी इस पर तेजी की ही राय है। वे अगले 12 महीनों में स्टॉक में 20-50 प्रतिशत तक तेजी देखते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)