Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
6 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 330.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1464.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15857 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15724 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16067 फिर 16144 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
कल के कारोबार में बाजार में एक ही दिन में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। 21 जून के बाद कल ऐसा पहली बार देखने को मिला। बाजार में कल चौतरफा खऱीदारी देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को कल अच्छा सपोर्ट मिला। जिसके चलते Sensex 600 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 53751 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty करीब 180 अंकों की बढ़त के साथ 15989 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया।
GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश कैंडल बनाया है और पिछले 3 दिनों से 20 डे SMA (simple moving average - 15742) के ऊपर बना हुआ है। हालांकि बुधवार का कैंडल एक इनसाइड डे कैंडल है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि अगर बाजार में तेजी कायम रहनी है तो निफ्टी को 16025 के पिछले दिन के हाई के ऊपर टिकना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि अब निफ्टी के लिए 16025 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है जो 5 जुलाई का हाई भी है। उसके बाद दूसरा रजिस्टेंस 16172 (गैप रजिस्टेंस) पर दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 15742 (20 days SMA) पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 15650 (मल्टिपल टच प्वाइंट लेवल) पर दूसरा सपोर्ट है।
मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) भी इंडेक्स के पॉजिटिव मूड का संकेत दे रहा है। ये हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाते हुए 50 मार्क के ऊपर बना हुआ है जो अच्छा संकेत है। विज्ञान सावंत का कहना है कि अगर निफ्टी 16025 के ऊपर टिका रहता है तो इसमें 13 जून 2022 को बने गैप को भरने के लिए तेजी आएगी और ये 16172 की तरफ जाता नजर आएगा।
कल दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी आती दिखी थी। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स कल करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी भी कल कुछ कम होती नजर आई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 2.5 फीसदी घटकर 20.27 के स्तर पर आ गया है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15857 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15724 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16067 फिर 16144 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,004 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33684 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34516 फिर 34709 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 23.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 22.30 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 21.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
16700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 92200 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16200 पर भी 74700 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15800 और फिर 15900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
15000 की स्ट्राइक पर 34.44 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 14500 पर सबसे ज्यादा 27.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 26.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
14500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16000 पर भी 1.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15600 पर 1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15900 और फिर 14600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Muthoot Finance, Atul, Power Grid Corporation of India, Kotak Mahindra Bank और HDFC Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
6 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 330.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1464.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
7 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
108 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 108 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ABB India, IndiaMART InterMESH, Bank Nifty, Abbott India और Container Corporation of India के नाम शामिल हैं।
2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें NTPC और Power Grid Corporation of India के नाम शामिल हैं।
20 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 20 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Indian Oil Corporation, ONGC, HDFC Life Insurance, Birlasoft और Coal India के नाम शामिल हैं।
69 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, Godrej Consumer Products, SBI Card, AU Small Finance Bank और Dixon Technologies के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)