Trade setup for Today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33191 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32843 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33777 फिर 34015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है
1 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने NSE पर 2324.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,310.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की
1 जुलाई 2022 को नए मंथली F&O सीरीज के पहले दिन बाजार में दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली लेकिन कारोबार को अंत में ये हल्की गिरावट के साथ ही बंद हुआ। 1 जुलाई के बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। तेल उत्पादक कंपनियों पर विंडफॉल गेन टैक्स लगाए जानें के बाद तेल और गैस शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एफएमसीजी, आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक्स में आई खरीदारी के चलते गिरावट सीमित रही।
पिछले कारोबारी दिन यानी 1 जुलाई को Sensex 111 अंक गिरकर 52,908 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 28 अंक गिरकर 15752 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर एक हैमर पैटर्न जैसा दिखता है। वहीं वीकली स्केल पर इसने एक बियरिश कैंडल बनाया था, क्योंकी इसकी क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से कमजोर हुई थी। हालांकि साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी ने 15511 के इंट्राडे लो से काफी अच्छी रिकवरी दिखाई और इसने डेली चार्ट पर हैमर जैसा दिखने वाला फार्मेशन बनाया। हालांकि वीकली चार्ट पर ये 15886 और 16172 के बियरिश गैप जोन में नजर आ रहा है। ऐसे में जब तक निफ्टी 16,172 के ऊपर क्लोजिंग करते हुए इस बियिश जोन में आ रही सप्लाई को पचा नहीं लेगा तब तक एक टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं नजर आ रही। निफ्टी के लिए इस समय 15,511 पर सपोर्ट और 15,900 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। ट्रेडर्स को सलाह होगी इस स्थिति में रिस्क रिवॉर्ड रेशियो अच्छा नहीं दिख रहा है। ऐसे में किसी लॉन्ग साइड के सौदे के लिए बाजार में और मजबूती आने की इंतजार करने की सलाह होगी।
पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे और मझोले शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। Nifty Midcap 100 index शुक्रवार के 0.50 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15577 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15403 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15860 फिर 15969 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33191 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32843 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33777 फिर 34015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 22.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 20.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 20.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
15700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15600 पर भी 3.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
15000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 13800 और फिर 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
15000 की स्ट्राइक पर 30.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 26.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 14500 की स्ट्राइक पर 24.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
14500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 14000 पर भी 4.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 4.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
15900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 14100 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
इनमें Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank, HCL Technologies, Oracle Financial और Havells India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
1 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने NSE पर 2324.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,310.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
4 जुलाई को NSE पर कई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
104 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 104 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Sun TV Network, Bank Nifty, Manappuram Finance, Abbott India और TVS Motor Company के नाम शामिल हैं।
8 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 8 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें AU Small Finance Bank, ABB India, Vedanta, Voltas और Indus Towers के नाम शामिल हैं।
29 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 29 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें ONGC, Reliance Industries, Persistent Systems, Coforge और L&T Technology Services के नाम शामिल हैं।
58 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, Info Edge, BPCL, HDFC Life Insurance Company और Syngene Internationalके नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)