Stock Market Today : बाजार खुलने के पहले इन बातों का रखें ध्यान, कमाई के सौदे पकड़ने में होगी आसानी
20 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1780.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 230.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की
आज वायदा कंपनियों के नतीजों का बड़ा दिन है। PERSISTENT, MPHASIS, PVR, SRF समेत 7 FNO कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेंगी
SGX Nifty से मिल रहे संकेतों के अंदाजा लगता है कि भारतीय बाजारोंकी शुरुआत आज सपाट चाल के साथ हो सकती है। उधर कल बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट कायम रहा था। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 55,397.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 180.30 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,520.85 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था क्योंकि क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे हुई थी।
आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने अपने अहम रजिस्टेंस लेवल के करीब एक छोटा बियरिश कैंडल बना लिया है। बाजार अस्थाई ओवरबॉट स्थिति में नजर आ रहा है । ऐसे में हमें ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। तेजड़ियों के लिए 16,550 और 16,600 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है जबकि नीचे की तरफ 16,450-16,400 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि निफ्टी कल एक अप-गैप ब्रेकआउट देता नजर आया है लेकिन अपने इंट्राडे लो के करीब बंद हुआ है। जो ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का संकेत दे रहा है । हालांकि वॉल्यूम एक्सपैंशन अगली तेजी के लिए सपोर्ट करता नजर आ रहा है लेकिन हमें यह देखना होगा कि 16359 पर बने अपगैप को निफ्टी अगले 1-2 दिनों में भरने में कामयाब रहता है कि नहीं। अगर ऐसा होता है तभी निफ्टी में और तेजी आती दिखेगी। निफ्टी नियर टर्म में 16,359-16,646 के बीच चक्कर लगाता दिखेगा।
एक और एनालिस्ट का मानना है कि आज निफ्टी के लिए 16,478 पर पहला और 16,436 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 16,576 पर पहला और 16,630 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है।
निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति
निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 16525-16593 पर और दूसरा बड़ा रजिसटेंस 16633-16669 पर है। इसके लिए पहला बेस 16430-16377 पर और बड़ा बेस 16340-16310 पर है। अमेरिकी बाजारों का मूड अच्छा है। FIIs की अच्छी खरीदारी भी हुई है। आज एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव संभव है। ऑप्शन राइटिंग से एक दायरे में रहने के संकेत हैं। 16430-377 आज के लिए बेस है। पहले बेस के ऊपर रहने तक गिरावट पर खरीदें। 16700 की मंथली कॉल का SL भी इसी रेंज में रखें। ऊपरी स्तरों पर एक्सपायरी संभव है।
बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति
NIFTY BANK के लिए पहला रेजिस्टेंस 36170-36390 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 36560-36670 पर है। इसके लिए पहला बेस 35740-35510 पर और बड़ा बेस 35380-35210 पर है। 36000-36500 कॉल पर राइटर जमे हैं। कंसोलिडेशन संभव है। 35500-36000 पर पुट राइटर हावी हैं। शुरू में ट्रेड से बचेंगे। दिन में अच्छा ट्रेड मिलने की उम्मीद है। 36000-36200 के ऊपर टिके तो एक्सपायरी स्विंग संभव है।
CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल से जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी की एक्सपायरी कहां?
CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल में शामिल 30 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि आज निफ्टी की एक्सपायरी 16700-16600 के बीच हो सकती है। वहीं, 60 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि आज निफ्टी की एक्सपायरी 16700-16600 के बीच हो सकती है। वहीं, 10 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16500-16400 के बीच होगी।
इस पोल में शामिल 40 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि आज बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 36500-36200 के बीच हो सकती है। वहीं, 50 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि आज बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 36200-35900 के बीच हो सकती है। वहीं, 10 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 35900-35600 के बीच होगी।
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले
वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं। एशिया पर हल्का दबाव है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। US वायदा चौथाई फीसदी तक फिसले हैं। हालांकि कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।
अच्छे नतीजों से US मार्केट में कल तेजी देखने को मिली थी। टॉप 46 में से 32 कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे आए हैं। DOW में 47 और NASDAQ में 184 प्वाइंट की बढ़त आई थी। NASDAQ में 2 दिनों में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। S&P 23 प्वाइंट की तेजी के साथ 3959 पर बंद हुआ था। उधर टेस्ला ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। टेस्ला ने 75 फीसदी BITCOIN को कैश में कन्वर्ट किया है।
3 महीने में पहली बार S&P और NASDAQ 50 DMA के पार जाते दिखे हैं। यूएस में कल 11 में से 7 सेक्टर्स में तेजी रही। 69 फीसदी शेयर अपने 200 DMA से नीचे रहे। आज बाजार की नजर ECB की मॉनिटरी पॉलिसी पर बैठक और बैंक ऑफ जापान की बैठक पर रहेगी। आज ही Snapchat, Verizon, American Express, Twitter के नतीजे आएंगे।
उधर 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 3 फीसदी के पार चली गई है। डॉलर में मजबूती है जबकि यूरो में कमजोरी है। दुनिया के दूसरे देशों की बात करें इटली की सरकार संकट में है। टैरिफ और वन चाइना पॉलिसी पर आज चीन- अमेरिका के बीच बात होगी। इस पर जो बाइडेन चीन के राष्ट्रपति के साथ बात करेंगे। चीन में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। 2 महीने में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं।
विप्रो: आय और मार्जिन अनुमान से कम, Q2 के लिए गाइडेंस अच्छा
पहली तिमाही में विप्रो की डॉलर रेवेन्यू फ्लैट रही है। कॉन्सेंट करेंसी रेवेन्यू और मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से कम रहा है। हालांकि अगली तिमाही में अच्छे रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। विप्रो का ADR 2% से ज्यादा नीचे चला गया है।
64 फीसदी बढ़ा इंडसइंड बैंक का मुनाफा
लगातार सातवीं तिमाही में इंडसइंड बैंक के ऑपरेटिंग मुनाफे में ग्रोथ दिखी है। बैंक की NIM भी 8 तिमाहियों की ऊंचाई पर है। बैंक का मुनाफा 64 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। हालांकि NPA में मामूली बढ़त दिखी है।
हैवेल्स, टाटा कॉम के अच्छे नतीजे
हैवेल्स के Q1 नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। मुनाफे में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि मार्जिन पर तगड़ा दबाव दिखा है। वहीं टाटा कम्युनिकेशन का PROFIT करीब 50 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के कर्ज में कमी आई है।
वायदा की 7 कंपनियों के नतीजे आज
आज वायदा कंपनियों के नतीजों का बड़ा दिन है। PERSISTENT, MPHASIS, PVR, SRF समेत 7 FNO कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
FII, DIIs के आंकड़े
20 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1780.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 230.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वायदा में FIIs के एक्शन की बात करें तो इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs ने कल 2823.43 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इन्होंने इंडेक्स ऑप्शन में 4616.88 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs ने 162.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की और स्टॉक ऑप्शन में 119.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)