Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

4 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2149.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1688.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड Jul 05, 2022 पर 7:26 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15714 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15593 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15904 फिर 15974 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर की है। 4 जुलाई को सेंसेक्स-निफ्टी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। बाजार को कल बैंकिंग, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex कल 327 अंक बढ़कर 53,235 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 83 अंकों की बढ़त के साथ 15835 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनता दिखा जो 15,900-15,700 के बड़े रेंज में बाजार के घूमने और इसके अपर रेंज पर स्थित होने का संकेत है। शुक्रवार को हैंमर जैसा पैटर्न बनने के बाद सोमवार को निफ्टी में एक मजबूत तेजी इस बात का संकेत है कि आगे बाजार में एक अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है।

नागराज शेट्टी का का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड दायरे में कारोबार की संभावना के साथ पॉजिटिव बने रहने का नजर आ रहा है। बाजार अब एक अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में निफ्टी को ऊपर की तरफ 15900 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। एक बार ये बाधा टूट जाने पर निफ्टी को शॉर्ट टर्म में अगली बाधा 16300 के आसपास होगी। निफ्टी के लिए 15,750 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।


कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। Nifty मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15714 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15593 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15904 फिर 15974 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33645 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33349 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34108 फिर 34275 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

16500 की स्ट्राइक पर 25.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 23.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 20.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

15800 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 4.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15000 और फिर 15300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

15000 की स्ट्राइक पर 33.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जुलाई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 26.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 14500 की स्ट्राइक पर 26.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15700 पर भी 4.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 3.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, HCL Technologies, Colgate Palmolive, Kotak Mahindra Bank और ICICI Lombard General Insurance के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

4 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2149.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1688.39 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

5 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

94 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 94 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Coromandel International, Nifty Financial, ABB India, United Breweries और Whirlpool के नाम शामिल हैं।

9 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 9 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ONGC, Syngene International, Hero MotoCorp, Dr Reddy's Laboratories और Cipla के नाम शामिल हैं।

47 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Birlasoft, IndiaMART InterMESH, Polycab India, Ashok Leyland और Persistent Systems के नाम शामिल हैं।

Trade deficit: जून में देश का व्यापार घाटा 62% बढ़कर 25.6 अरब डॉलर पर पहुंचा, एक्सपोर्ट्स में 16.8% की तेजी

47 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Container Corporation of India, ICICI Lombard General Insurance, Gujarat Gas, Coforge और Bandhan Bank के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2022 7:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।