Get App

आज अगर बाजार में मुनाफे का सौदा पकड़ना है तो इन आंकड़ों पर डालें एक नजर

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36115 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35914 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36514 फिर 36714 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 9:58 AM
आज अगर बाजार में मुनाफे का सौदा पकड़ना है तो इन आंकड़ों पर डालें एक नजर
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17015 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16893 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17223 फिर 17309 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

HDFC LTD और HDFC Bank के साथ 20 अप्रैल को टेक शेयरों में तेजी लौटी। पिछले 5 दिनों की गिरावट के बाद इनमें 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सीमेंट और FMCG के साथ ही इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। बुधवार 20 अप्रैल के कारोबार में BSE Sensex 574 अंकों की बढ़त के साथ 57,037 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 178 अंको की बढ़त के साथ 17,136 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी कैंडलिस्टिक पैटर्न (Bullish Harami pattern) बनाया जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है।

ब्रॉडर मार्कट की चाल कल मिलीजुली रही थी। Nifty Midcap में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी तो वहीं, Smallcap इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि 17,000-16,800 का निचला स्तर अब निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट बन गया है।अब यहां से निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। इसके पहले निफ्टी में इसी जोन से ऊपर और नीचे दोनों तरफ तेज गति देखने को मिली है। ऐसे में लगता है कि अगर निफ्टी 17,300 का स्तर तोड़कर ऊपर की तरफ टिकता है तो फिर इसमें और तेजी आती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए 17,000 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें