HDFC LTD और HDFC Bank के साथ 20 अप्रैल को टेक शेयरों में तेजी लौटी। पिछले 5 दिनों की गिरावट के बाद इनमें 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सीमेंट और FMCG के साथ ही इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। बुधवार 20 अप्रैल के कारोबार में BSE Sensex 574 अंकों की बढ़त के साथ 57,037 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 178 अंको की बढ़त के साथ 17,136 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी कैंडलिस्टिक पैटर्न (Bullish Harami pattern) बनाया जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है।