Trade Spotlight:Bajaj Finance, Infosys, और L&T Infotech ने कराई अब तक जोरदार कमाई, जानिए अब आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति

L&T Infotech कल के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल इस स्टॉक में 2.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी

अपडेटेड Dec 17, 2021 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance और Infosys कल के कारोबार में फोकस में रहे थे। ये दोनों स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप 2 गेनर में शामिल थे।

16 दिसंबर को पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बाजार पहली बार हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट पर दबाव देखने को मिला । निफ्टी मिडकैप 100 0.69 फीसदी दबाव के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में सेसेंक्स 100 अंकों से ज्यादा बढ़कर 57,900 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27 अंक बढ़कर 17,248 के स्तर पर बंद हुआ। कल बाजार को टेक्नोलॉजी स्टॉक्स Bajaj Finance और Reliance Industries से सपोर्ट मिलता नजर आया।

Bajaj Finance और Infosys कल के कारोबार में फोकस में रहे थे। ये दोनों स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप 2 गेनर में शामिल थे। कारोबार के अंत में Bajaj Finance 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 7,028.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं Infosys 2.16 फीसदी क बढ़त के साथ 1,771.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज आईटी स्टॉक दिखा सकते हैं अपना दम, इन 8 स्टॉक्स पर रहे नजर, इंट्राडे में करा सकते हैं जोरदार कमाई


L&T Infotech कल के कारोबार में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का 5वां सबसे बड़ा गेनर रहा था। कल इस स्टॉक में 2.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 6,839.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निवेश सलाह

Bajaj Finance-6700 रुपए के लेवल से आई तेज पुलबैक रैली के बाद इस स्टॉक को 7,500 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और उसके बाद इसमें तेज गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते अब तक इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है औऱ 7,477 के लेवल से करीब 6 फीसदी तक टूट गया है। हालांकि लंबे करेक्शन के बाद अब इस स्टॉक के लिए 6,850 के करीब सपोर्ट नजर आ रहा है। हमारा मानना है कि इस स्टॉक के लिए मीडियम टर्म आउटलुक अभी भी मंदी का है लेकिन अगर यह स्टॉक 6,850 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें पुल बैक रैली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और यह पुलबैक रैली इस स्टॉक को 7,150-7,225 की तरफ ले जा सकता है। वहीं अगर यह स्टॉक 6,850 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें नीचे 6,750-6,700 के स्तर भी देखने को मिल सकती है।

Infosys-इस स्टॉक में वर्तमान लेवल से और तेजी के संकेत दिख रहे है। पोजिशनल ट्रेडर्स केलिए 1,735 या 20 Day SMA अहम स्तर होगा। अगर यह स्टॉक इस लेवल के ऊपर जाता है तो इसमें हमें 1,800-1,815 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

Larsen & Toubro Infotech- नियर टर्म में इस स्टॉक में फ्रेश ब्रेकआउट की संभावना नजर आ रही है। इस स्टॉक के लिए 6,650 का लेवल अहम सपोर्ट का काम करेगा। जब तक यह स्टॉक इस लेवल के नीचे नहीं फिसला तब तक इसमें 7,200-7,400 तक जाने की संभावना बनी रहेगी । 6900-6800 के आसपास मिलने पर इस स्टॉक में 6,650 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ नई खरीदारी की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।