बुधवार को कमजोरी दिखाने के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार कंसोलीडेशन मोड में जाते दिखे और कारोबार के अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी कर 27 अंकों की बढ़त के साथ 17,248 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 113 अंक की बढ़त के साथ 57,901 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी 240 अंक गिरकर 36,548 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि करेंट पैटर्न बाजार में बाजार में रेंज बाउंड कारोबार की ओर इशारा कर रहा है।
बाजार की आज की इंट्राडे चाल पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड इसके निगेटिव रुझान के साथ रेंज बाउंड रहने की ओर संकेत कर रहा है। अगर निफ्टी 17,180 -17,200 के सपोर्ट जोन के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में हमें इसमें निचले स्तरों से तेजी आती दिख सकती है। नियर टर्म में निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17550 - 17600 के आसपास रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल्स
Infosys: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -1820 रुपए, स्टॉप लॉस - 1730
LIC Housing Finance: वर्तमान भाव पर बेचें, लक्ष्य - 365 360 रुपए, स्टॉप लॉस - 388 रुपए
GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स
Kotak Mahindra Bank: 1860 रुपए के आसापास बेचें, लक्ष्य -1822 रुपए, स्टॉप लॉस - 1877 रुपए
ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल्स
SRF: खरीदें -2216 रुपए, लक्ष्य - 2300 रुपए, स्टॉप लॉस - 2180 रुपए
Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल्स
Sarla Performance Fibers: खरीदें - 63.50 रुपए, लक्ष्य -71 रुपए, स्टॉप लॉस - 59 रुपए
Ginni Filaments: खरीदें - 43.50 रुपए, लक्ष्य -51 रुपए, स्टॉप लॉस - 38.80 रुपए
Tradingo के पार्थ न्याति की इंट्राडे कॉल्स
RCF: खरीदें- 79.80 रुपए, लक्ष्य - 83 रुपए, स्टॉप लॉस- 78 रुपए
Gati: खरीदें - 175.60 रुपए, लक्ष्य -185 रुपए, stop loss ₹171