Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले TVS Motor, Indiabulls Housing Finance, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

अपडेटेड Dec 17, 2021 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Websol Energy System | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड (India Max Investment Fund) ने कंपनी में एनएसई पर 97.89 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,45,835 इक्विटी शेयर बेचे।


Indiabulls Housing Finance | बीआरईपी एशिया II इंडियन होल्डिंग कंपनी वी (एनक्यू) पीटीई लिमिटेड (BREP Asia II Indian Holding Co V (NQ) Pte Ltd) ने कंपनी में 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,04,82,180 इक्विटी शेयर खरीदे, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई (Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI) ने 27,32,476 इक्विटी शेयर समान भाव पर खरीदे, टोस्का फोकस (Tosca Focus) ने समान भाव पर 29.12 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, प्रूसिक अम्ब्रेला यूसिट्स फंड पीएलसी (Prusik Umbrella Ucits Fund Plc) ने समान कीमत पर 29.12 लाख शेयर खरीदे, इनवेस्को म्यूचुअल फंड - इंडिया कॉन्ट्रा फंड (Invesco Mutual Fund - India Contra Fund) ने समान कीमत पर 35,10,097 इक्विटी शेयर खरीदे और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) ने कंपनी में एनएसई पर उसी कीमत पर 58 लाख शेयर खरीदे। हालांकि, प्रोमोटर समीर गहलोत आईबीएच ट्रस्ट (Sameer Gehlaut IBH Trust) ने कंपनी में 2,98,43,200 इक्विटी शेयर 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, 1,25,41,432 इक्विटी शेयर 266.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, 50 लाख शेयर 268.49 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और एक अन्य प्रोमोटर इनुउस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Inuus Infrastructure) ने 70.28 लाख इक्विटी शेयरों को 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

IIFL Wealth Management | हैम्बलिन वत्स इन्वेस्टमेंट काउंसिल लिमिटेड ए / सी - एचडब्ल्यूआईसी एशिया फंड क्लास ए शेयर (Hamblin Watsa Investment Counsel Limited A/C - HWIC Asia Fund Class A Shares) एनएसई पर कंपनी में 30,51,790 इक्विटी शेयर 1,427.83 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और बीएसई पर 1,429.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10 लाख शेयर बेचकर कंपनी से बाहर हो गए।

Sambhaav Media | कंपनी ने 16 दिसंबर को लेह (लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश में) में एफएम रेडियो प्रसारण शुरू किया।

Engineers India | कंपनी ने बड़े पैमाने पर शैवाल की खेती और मूल्य वर्धित उत्पादों के लिए टेक्नोलॉजी के संयुक्त विकास के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ITC) के साथ समझौता (MoA) किया।

Union Bank of India | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बैंक में 2.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जो अब 3.15 प्रतिशत से बढ़कर 5.16 प्रतिशत हो गई।

ICICI Bank | बैंक ने 16 दिसंबर को कुल 10,034,050,000.00 जापानी येन (Japanese yen) के बकाया नोटों को पूरी तरह से भुनाया है। ये नोट टोक्यो प्रो-बॉन्ड प्रोग्राम (Tokyo Pro-bond programme) के तहत जारी किए गए थे और टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (Tokyo Stock Exchange) में लिस्टेड थे।

Greenpanel Industries | रुद्रपुर में एमडीएफ संयंत्र (MDF plant) का सामान्य संचालन 26 दिसंबर तक फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

Redex Protech | कंपनी लगभग 100-125 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट लागत के साथ बड़ौदा के पास गोदामों के निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए सीवीएम औद्योगिक पार्क एलएलपी (CVM Industrial Park LLP) में भागीदार बनी है।

TVS Motor Company | कंपनी ने सुपरस्क्वाड एडिशन के तहत मार्वल स्पाइडर-मैन और थॉर से प्रेरित TVS NTORQ 125 स्कूटर लॉन्च किए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।