Credit Cards

Trade Spotlight:टीवीएस मोटर्स, KIOCL Vardhman Textiles और Swan Energy ने कराई जोरदार कमाई, जानें अभी इनमें रहें बनें या निकल जाएं

Swan Energy भी एक्शन में था। कल के कारोबार में ये स्टॉक 12.85 फीसदी की बढ़त के साथ 141.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, TVS Motor Company 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 673.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
कल के कारोबार में KIOCL सुर्खियों में शामिल शेयरों में था। ये शेयर कल 280.60 रुपए के स्तर पर 20 फीसदी के अपरसर्किट पर लॉक होता नजर आया था।

15 दिसंबर को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली और मंदड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। कल Nifty 103 अंक गिरकर 17,221 पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 329 अंक गिरकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी कल दबाव देखने को मिला। Nifty Bank 104 अंक टूट कर 36,789 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। कल के कारोबार में Midcap 100 और Smallcap 100 क्रमश: 0.58 फीसदी और 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

कल के कारोबार में KIOCL सुर्खियों में शामिल शेयरों में था। ये शेयर कल 280.60 रुपए के स्तर पर 20 फीसदी के अपरसर्किट पर लॉक होता नजर आया था। वहीं, Vardhman Textiles ने भी इंट्राडे में 2,323.25 रुपए का रिकार्ड हाई लगाने के बाद 5.83 फीसदी की तेजी के साथ 2,275.50 रुपए की क्लोजिंग दी।

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले ICICI Bank, Adani Ports, Wipro और अन्य स्टॉक्स


कल Swan Energy भी एक्शन में था। कल के कारोबार में ये स्टॉक 12.85 फीसदी की बढ़त के साथ 141.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, TVS Motor Company 2.07 फीसदी की बढ़त के साथ 673.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है Globe Capital Markets के गौरव शर्मा की राय

TVS Motor Company

डेली चार्ट पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि अगर ये शेयर 700 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो ये अपने 52 वीक हाई की तरफ जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के इस स्टॉक में 700 के ऊपर जानें पर खरीदारी करें, इसके लिए 660 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस लगाएं। ये शेयर हमें 800 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है।

Vardhman Textiles

अभी भी इस स्टॉक में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसमें वर्तमान स्तरों पर भी खरीदारी करने की सलाह होगी। इस खरीद के लिए 2000 रुपए के नीचे का स्टॉपलॉस लगाएं। एक-दो हफ्ते में ये शेयर हमें 2,600 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है।

KIOCL

आनेवाले दिनों में अभी इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिलेगी। वर्तमान भाव पर भी इसमें खरीद की जा सकती है। इसके साथ ही अगर यह किसी गिरावट में नीचे की तरफ मिले तो और शेयर जोड़ें। 1-2 हफ्ते में ही इस शेयर में 300 रुपये का लेवल देखने को मिल सकताहै। इसके बाद यह 350 रुपये तक का भी स्तर दिखा सकता है। इस खरीद के लिए 250 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Swan Energy

कई साल से यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म कर रहा था। यहां तक इसमें भारतीय बाजार की हालिया रैली ने भी भागीदारी नहीं की थी. एकाएक 15 दिसंबर को इस स्टॉक में उछाल आया और यह अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ। कल का उछाल एक सिंगल डे अपमूव था। इसलिए इसपर बहुत विश्वास नहीं किया जा सकता। इसका ओवरऑल ट्रेन्ड अभी भी कमजोर बना हुआ है। सबसे पहले तो इस स्टॉक को 150 रुपये के ऊपर कुछ समय के लिए कंसोलिडेट होते नजर आना चाहिए। उसके बाद ही इसमें हमें ऊपर की तरफ 170-180 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।