Tube Investments Share Price: ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (Tube Investments) के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में 4 फीसदी की तेजी के साथ 2,088.40 रुपये का स्तर छुते नजर आए। कंपनी ने आईपीएल टेक इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (IPLT) का 246 करोड़ रुपये के निवेशसे अधिग्रहण किया है। बतातें चलें कि IPLT एक स्टार्टअप है जो इलेक्ट्रिक से चलने वाले हैवी कमर्शियल व्हीकल बनाती है।
कंपनी ने यह अधिग्रहण अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tl Clean Mobility private Limited (TICMPL) के जरिए किया है। इस करार के तहत TICMPL मोबिलिटी IPLT में 65.2 फीसदी इक्विटी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण इक्विटी शेयरों के ट्रांसफर के जरिए किया जाएगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 के पहले पूरी होने की संभावना है।
बता दें कि ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स Murugappa group फ्लैगशिप कंपनी है। जो ऑटो मोटिव , रेलवे, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग जैसी इंडस्ट्रीज के लिए प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी बाइसाइकिल बिजनेस की भी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
Tube Investments के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 40 फीसदी भागा है जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक में 11 जुलाई 2022 को 2095 रुपये का अपना रिकॉर्ड हाई छुआ था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 2,230 रुपये का टारगेट दिया है।
फिलहाल 11.40 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 113.15 रुपये यानी 5.89 फीसदी की बढ़त के साथ 2134.90 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का इंट्राडे हाई 2,144.00 रुपये है जबकि इसका इंट्राडे लो 2,024.85 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,144.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 1,081.05 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 41,120 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।