TV18 Exclusive: Yes Bank की वैल्यू अच्छा मैनेजमेंट, डिजिटल पर फोकस और अच्छे नेटवर्क से है कायम - सुनील कौल

Carlyle ने यस बैंक के साथ इस डील के हिस्से के रूप में बोर्ड में नॉमिनेशन की मांग भी की है

अपडेटेड Jul 30, 2022 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
सुनील कौल ने कहा कि निवेश के लिए Carlyle फाइनेंशियल सर्विसेस में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, वेल्थ और जनरल इंश्योरेंस में इंटरेस्ट रखते हैं

प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने 29 जुलाई को निजी इक्विटी निवेशकों - कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल (Carlyle Group and Advent International) से 1.1 अरब डॉलर (8,900 करोड़ रुपये) की राशि जुटाने की घोषणा की। दोनों पीई फर्मों ने इक्विटी और वारंट के मिक्स के रूप में प्राइवेट बैंक में प्रत्येक ने 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की।

CNBC TV18 से एक्स्क्लूसिव बात करते हुए कार्लाइल एशिया के प्रबंध निदेशक और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर के प्रमुख सुनील कौल (Sunil Kaul, Carlyle Asia's managing director and financial services sector lead) ने कहा कि यस बैंक का वैल्यू और अहमियत उसके "डिजिटल पर फोकस और व्यापक ब्रांच नेटवर्क" की वजह से बनी हुई है।

कौल ने न्यूज चैनल से कहा "बैंक एक कठिन समय से गुजरा। बैंक की प्रबंधन टीम है जिसने लचीलापन दिखाया है। प्रबंधन टीम बाजार और ग्राहकों का विश्वास वापस जीतने की प्रक्रिया से गुजरा है। ये निवेश हमारे लिए वास्तव में लोगों के लिए पैसा लगाने के जैसा है। प्रबंधन ने दिखाया है कि वे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने प्रयास कर रहे हैं।"


उन्होंने कहा कि Carlyle निवेश के लिए फाइनेंशियल सर्विसेस में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, वेल्थ और जनरल इंश्योरेंस में रुचि रखते हैं।

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने उबर के साथ विलय की बातचीत की रिपोर्ट का खंडन किया और कहा ये 'बिल्कुल बकवास' है

कार्लाइल के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यस बैंक के साथ डील "4-10 हफ्ते" में पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमें मंजूरियों की एक पूरी श्रृंखला की जरूरत पड़नेवाली है। उस समय तक हम संभवत: 70 प्रतिशत तक पैसा डाल चुके होंगे। जब वारंट का प्रयोग किया जाएगा तब जाकर शेष 30 प्रतिशत पैसा भी आ जाएगा।

कौल ने कहा कि डील को इस तरह से बनाया गया है कि मार्च 2023 तक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत से कम न हो। कौल ने आगे कहा कि कार्लाइल ने डील के हिस्से के रूप में बोर्ड में नॉमिनेशन की मांग भी की है।

इससे पहले कल दिन में यस बैंक ने कहा कि कुल मिलाकर इक्विटी शेयरों में लगभग 64 करोड़ डॉलर (5,100 करोड़ रुपये) और इक्विटी शेयर वारंट के जरिये लगभग 47.5 करोड़ डॉलर (3,800 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया जाएगा।

यस बैंक कार्लाइल को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.84 अरब इक्विटी शेयर जारी करेगी।

हालांकि पूंजी जुटाने का फैसला 24 अगस्त 2022 को निर्धारित बैंक की असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2022 9:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।