ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने उबर के साथ विलय की बातचीत की रिपोर्ट का खंडन किया और कहा ये 'बिल्कुल बकवास' है

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने प्रतिस्पर्धी कंपनी उबर के साथ मर्जर की खबरों को बकवास बताया है

अपडेटेड Jul 30, 2022 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत में हमारी कंपनी फायदा कमा रही है और हम कभी भी विलय नहीं करेंगे

कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ओला के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल (Ola’s CEO and Co-founder Bhavish Aggarwal) ने 29 जुलाई को प्रतिस्पर्धी कंपनी उबर (Uber) के साथ संभावित विलय की सभी रिपोर्टों और अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि "हम कभी विलय नहीं करेंगे"।

एक बिजनेस डेली की रिपोर्ट में दावा किया गया गया था अग्रवाल ने सैन फ्रांसिस्को में उबर के अधिकारियों से विलय पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस रिपोर्ट खारिज करते हुए भाविश ने कहा " ये बिल्कुल बकवास है। हम बहुत फायदा कमा रहे हैं और अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं। यदि कुछ अन्य कंपनियां भारत से अपने व्यवसाय से बाहर निकलना चाहती हैं, तो उनका स्वागत है! हम कभी विलय नहीं करेंगे। ”

Yes Bank दो इनवेस्टर्स से जुटाएगा 8,898 करोड़ रुपये, 13.78 रुपये की दर से बेचेगा शेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी


बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में ओला के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है: “हम भारत में मार्केट लीडर हैं और अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बहुत बड़े हैं। इसलिए किसी भी तरह की विलय की अटकलें पूरी तरह से गलत है। हमारा मानना ​​है कि जब मोबिलिटी सेवाओं की बात आती है तो भारत के पास अनलॉक करने के लिए बहुत अधिक अवसर हैं। यदि जरूरत हुई तो हम एक मजबूत वर्टीकल इंटीग्रेटेड मोबिलिटी कंपनी के रूप में भारतीय बाजार में किसी भी अधिग्रहण के द्वारा अपनी स्थिति को और मजबूत करेंगे।"

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों कंपनियों ने अतीत में अपने कॉमन निवेशक - मासायोशी सन के नेतृत्व वाले सॉफ्टबैंक (Masayoshi Son-led SoftBank) के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की थी। वे उन्हें विलय के लिए प्रेरित कर रहे थे। लेकिन उस समय ये डील नहीं हो पाई थी। हालांकि COVID-19 महामारी ने ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री के बुरी तरह प्रभावित होने से विलय की बातचीत कथित तौर पर फिर से शुरू हो गई थी।

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2022 8:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।