Credit Cards

UltraTech Cement Q1 preview: सालाना मुनाफे में 20-27% की गिरावट, आय में 20-25% की बढ़त की उम्मीद

एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक 22 जुलाई को आने वाले UltraTech Cement के नतीजे कमजोर रह सकते हैं

अपडेटेड Jul 21, 2022 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही के लिए UltraTech Cement का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,280-1,370 करोड़ और आय 14,200-14,700 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement Ltd) कल यानी 22 जुलाई को अपने जून 2022 की तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करेगी। एनालिस्ट का अनुमान है कि कंपनी के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 20-27 प्रतिशत की गिरावट की आने की संभावना है।

वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 2021 की जून तिमाही से 20-25 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल के पास ब्रोकरेजेज द्वारा किया गया एक सर्वेक्षण है जिसके मुताबिक ऐसे आंकड़े आने की उम्मीद है।

सर्वेक्षण से पता चलता है कि जून तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,280-1,370 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। जबकि कंपनी की आय में बढ़कर 14,200-14,700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।


तिमाही आधार पर नजर डालें तो एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि बढ़ती लागत के कारण रियल एस्टेट में डिमांड कम रहने के कारण कंपनी के नतीजे कमजोर रह सकते हैं। वहीं तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफे में 45-50 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। जबकि तिमाही आधार पर कंपनी आय 7-10 प्रतिशत कम होने की संभावना है।

बता दें कि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,700 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था। इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 11,830 करोड़ रुपये रही थी।

पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान सीमेंट कंपनी ने 2,454 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया था। इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 15,767 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

घाटे से मुनाफे में आई PVR, पहली तिमाही में हुआ 53 करोड़ का मुनाफा, शेयर ने भी दी सलामी

ब्रोकरेजेज का नजरिया (Brokerage Views)

ब्रोकरेजेज का मानना है कि सालाना आधार पर सीमेंट वॉल्यूम वृद्धि नजर आयेगी जबकि रियल एस्टेट सेक्टर में डिमांड में कमी और कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों के चलते तिमाही आधार पर वॉल्यूम में कमी देखने को मिल सकती है।

मोतीलाल ओसवाल के अनुमान के मुताबिक कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर पिछले साल की जून तिमाही से 22.3 प्रतिशत बढ़कर 14471 करोड़ रुपये रह सकती है।

फिलिप कैपिटल का मानना है कि सालाना आधार पर वॉल्यूम में 13 प्रतिशत की वृद्धि जबकि तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा है कि जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 14200 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर जून तिमाही में प्रति टन EBITDA 1,148 रुपये रह सकता है जबकि तिमाही आधार पर जून तिमाही में प्रति टन EBITDA 1,110 रुपये रह सकता है।

वहीं फिलिप कैपिटल के मुताबिक सालाना आधार पर प्रति टन EBITDA में 30 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 4 प्रतिशत की गिराट देखने को मिल सकती है। जिससे जून तिमाही में कंपनी का प्रति टन EBITDA 1,069 रुपये रह सकता है।

आज 21 जुलाई को बाजार बंद होने पर अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 0.68 प्रतिशत या 41.70 प्रतिशत ऊपर 6130.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।