विजय केडिया के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, क्या है आपके पास

तेजस नेटवर्क का शेयर आज 22.30 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था। सुबह के शुरुआती कारोबार में ही इसने अपर सर्किट हिट कर दिया.

अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि Tejas Networks के शेयरों का आउटलुक काफी अच्छा दिख रहा है। ये स्टॉक 5G रोल आउट का सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाला होगा।

तेजस नेटवर्क (Tejas Networks) के शेयरों ने आज एनएसई पर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट हिट किया। तेजस नेटवर्क का शेयर आज 22.30 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था। सुबह के शुरुआती कारोबार में ही इसने अपर सर्किट हिट कर दिया। ये स्टाक 469.20 रुपए प्रति शेयर के अपर सर्किट पर लगा हुआ। पिछले कारोबारी सत्र यानी कल के कारोबार में भी इस शेयर ने अपर सर्किट हिट किया था।

ये एक टेलीकॉम हार्डवेयर स्टॉक है। इस स्टॉक में हाल के कारोबारी सत्रों में तेज उछाल देखने को मिला है जो एनएसई और बीएसई पर इसके प्रदर्शन में भी नजर आ रहा है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर को लेकर बुलिश हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि अगले 2-3 महीनों में ये शेयर 555 रुपए का स्तर छू सकता है।

श्रेस्ता नैचुरल बायोप्रोडक्ट्स ने IPO के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर, जानिए अहम बातें


Choice Broking के सुमीत बगाड़िया का कहना है कि इस शेयर को 500 -525 रुपए के इमीडिएट शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है। इस खरीदारी के लिए 425 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि Tejas Networks के शेयरों का आउटलुक काफी अच्छा दिख रहा है। ये स्टॉक 5G रोल आउट का सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाला होगा। अप्रैल से कंपनी के कारोबार में कंपनी के कारोबार में जोरदार तेजी आती दिख सकती है। इस स्टॉक को लंबे नजरिए से पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। इमीडिएट शॉर्ट टर्म से शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 555 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। Tejas Networks में विजय केडिया के हेल्डिंग पर नजर डालें तो इस स्टॉक में उनकी हिस्सेदारी 39 लाख शेयर यानी 3.42 फीसदी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2022 3:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।