14 फरवरी यानी आज के शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी के शेयरो में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह इंट्राडे में करीब 5 फीसदी की उछाल भरते हुए 176.40 रुपये के 52 वीक हाई के करीब पहुंचता नजर आया। दिसंबर तिमाही मजबूत नतीजों और कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल ने इस शेयर में जोश भर दिया है।
बता दें कि सरकारी ऑयल -गैस कंपनी ओएनजीसी ने 11 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी का कंसॉलिडेटेड कर बाद मुनाफा (PAT) 220% बढ़कर दिसंबर तिमाही में 11637 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT सिर्फ 3637 करोड़ रुपए था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही के मुकाबले 38% घट गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT 18,749 करोड़ रुपए था। मौजूदा फिस्कल ईयर की सितंबर तिमाही में कंपनी को 9,320 करोड़ रुपए का डेफर्स और करेंट टैक्स क्रेडिट मिला था। टैक्स क्रेडिट एडजस्ट करने के बाद देखें तो दिसंबर तिमाही के प्रॉफिट की ग्रोथ 23% है।
ONGC ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए 5 रुपए फेसवैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 1.75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी है। यानी जिन लोगों के पास 22 फरवरी तक ONGC के शेयर होंगे उन्हें अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।
ONGC की कंसॉलिडेटेड आमदनी दिसंबर 2021 तिमाही में 45% बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपए हो गई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड आमदनी 1 लाख करोड़ रुपए थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड आमदनी 1.22 लाख करोड़ रुपए थी।
इन नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने इस स्यॉक पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 235 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है और आगे भी इसमें यह मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी को क्रूड ऑयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा मिलता नजर आएगा।
इसी तरह एक और ब्रोकरेज हाउस Citi ने इस स्टॉक में अपनी Sell ऱेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 150 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ओपेक्स में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के EBITDA पर दबाव देखने को मिला है । हालांकि कच्चे तेल में आई हाल में बढ़ोतरी की वजह से इस स्टॉक को लेकर बाजार का सेटिमेंट पॉजिटीव हुआ है। जैसे ही एक बार कच्चे तेल की कीमतों में आया उबाल थमेगा वैसे ही इस स्टॉक को लेकर लोगो का नजरिया फिर से बदल सकता है।