Zomato के शेयर 5 दिनों में 26% चढ़े, जानिए क्या आगे भी कायम रहेगा जोश?

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है। इसके अलावा घाटे को कम करने की भी कोशिश हो रही है जो कि लॉन्ग टर्म शेयर होल्डरों के उम्मीद के अनुरुप है

अपडेटेड Jun 17, 2022 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट जोमैटो की प्रस्तावित Blinkit डील में वैल्यूएशन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं

Zomato Share Price: नवंबर 2021 से Zomato का शेयर कंसोलिडेशन के दौर में है। 12 मई 2022 को एनएसई पर इस फूड डिलीवरी स्टॉक के शेयर ने 50.05 रुपये का लाइफ टाईम लो छुआ था लेकिन उसके बाद से ही इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है। चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा अच्छे गाइडेंस के बाद इस स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में Zomato का शेयर 57.05 रुपये से बढ़कर 72.05 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Zomato ने ऐलान किया है कि उसके पास करीब 12,200 करोड़ रुपये का फ्री कैश है और उसकी पूंजी की जरुरत सीमित है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आगे अपने लागत में कटौती और मार्जिन में बढ़ोतरी पर फोकस करेगी।

जानकारों का कहना है कि मैनेजमेंट के इस ऐलान के बाद से ही इस स्टॉक में तेजी आनी शुरु हुई है । हालांकि उनका यह भी कहना है कि जिनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है उनको इस स्टॉक में बने रहने चाहिए लेकिन इस स्टॉक में नई पोजिशन लेने की सलाह नहीं होगी। रवि सिंघल की सलाह है कि जिनके पास यह शेयर वह इसमें 77 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 84 रुपये के टारगेट के लिए बने रहें।


मोदी सरकार के 8 साल: इन 5 मल्टीबैगर ने दिए 20500% तक रिटर्न, क्या आपके पास है कोई शेयर

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है। इसके अलावा घाटे को कम करने की भी कोशिश हो रही है जो कि लॉन्ग टर्म शेयर होल्डरों के उम्मीद के अनुरुप है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी के घाटे में काफी कमी होती नजर आ सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।