Share Market News: World Cup में हार ने दिया झटका, छक्के-चौकों और विकेट की बरसात में ऐसे चढ़ा-उतरा Crickindex

क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार भारत की लगातार जीत के साथ बढ़ता रहा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों अप्रत्याशित हार ने प्रशंसकों को बहुत निराश किया। कुछ ऐसा ही रुझान क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े शेयरों में दिखा। क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ा एक इंडेक्स क्रिकइंडेक्स (CricIndex) वर्ल्ड कप में हार के बाद सोमवार को 0.5 फीसदी गिर गया जबकि इसकी तुलना में निफ्टी 0.2 फीसदी ही कमजोर हुआ

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
क्रिकइंडेक्स में 11 शेयरों को रखा गया है। ये वे शेयर हैं जो क्रिकेट की हलचल से सीधे प्रभावित होते हैं।

Share Market News: क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार भारत की लगातार जीत के साथ बढ़ता रहा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों अप्रत्याशित हार ने प्रशंसकों को बहुत निराश किया। कुछ ऐसा ही रुझान क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े शेयरों में दिखा। मनीकंट्रोल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर एक इंडेक्स क्रिकइंडेक्स (CricIndex) तैयार किया था। वर्ल्ड कप में हार के बाद सोमवार को 11 शेयरों वाला यह क्रिकइंडेक्स 0.5 फीसदी गिर गया जबकि इसकी तुलना में निफ्टी 0.2 फीसदी ही कमजोर हुआ। वहीं वर्ल्ड कैप यानी सितंबर के आखिरी से लेकर पिछले हफ्ते के शुक्रवार तक 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था जबकि इस दौरान निफ्टी लगभग फ्लैट था। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका फाइनल मैच इस रविवार 19 नवंबर को हुआ था।

cricindex

crickeindex 1


कौन-कौन से शेयर हैं इस CricIndex में

क्रिकइंडेक्स में 11 शेयरों को रखा गया है। ये वे शेयर हैं जो क्रिकेट की हलचल से सीधे प्रभावित होते हैं। इसमें शामिल रेडियो खेतान, जोमैटो, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), यूनाइटेड स्पिरिट्स, साम्ही होटल्स और यूनाइटेड ब्रूअरीज यानी छह शेयर निफ्टी से भी ज्यादा तेज चढ़े जबकि रॉयल ऑर्किड होटल्स, पीवीआर आईनॉक्स, नजारा टेक, सफायर फूड्स इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल कमजोर हुए। उतार-चढ़ाव का ये हिसाब वर्ल्ड कप खत्म होने के अगले दिन यानी 20 नवंबर का है।

गजब संयोग: क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब भी देशवासियों का दिल टूटा, अगले दिन शेयर बाजार लुढ़का

Cricket World Cup ने कैसे डाला असर

अब सवाल उठता है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप ने कैसे क्रिकइंडेक्स में चाबी भरी तो इसका जवाब ये है कि रेडिको खेतान, यूनाइटेड स्पिरिट्स और यूनाइटेड ब्रूअरीज जैसे अल्कोहॉलिक बेवरेज स्टॉक्स को जीत का जश्न या हार का गम भुलाने वाले फैन्स से सपोर्ट मिला। हालांकि एनालिस्ट्स के मुताबिक रेडिको को इसकी सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर भी सपोर्ट मिला। जोमैटो को क्रिकेट दर्शकों के बिना सर्विस फीस की फिक्र किए धड़ाधड़ ऑर्डर से सपोर्ट मिला। इसके अलावा वर्ल्ड कप के चलते यात्राएं बढ़ीं तो इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों को भी अच्छा सपोर्ट मिला। अब जहां मैच हो रहा है, वहां होटल की बुकिंग भी धड़ाधड़ होने लगी तो इससे साम्ही होटल्स और रॉयल ऑर्किड्स होटल्स जैसे होटल स्टॉक्स को सपोर्ट मिला।

जोमैटो को वर्ल्ड कप से अच्छा सपोर्ट मिला क्योंकि इसकी सितंबर तिमाही शानदार रही। वहीं देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स यहीं चूक गई। पीवीआर आईनॉक्स की बात करें तो इसने वर्ल्ड कप फाइनल की 50 से अधिक शहरों में स्क्रीनिंग की जिससे वर्ल्ड कप सीरीज के दौरान टिकटों की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई की संभावना है। पीवीआर के शेयरों का भी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा क्योंकि सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड नतीजे के बावजूद OTT से कॉम्पटीशन और विज्ञापनों से रेवेन्यू रिकवरी में देरी के चलते वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर जारी रहे, इसे लेकर आशंका है। स्पोर्ट्सकीड़ा वेब पोर्टल चलाने वाली नजारा टेक को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बेहतर सपोर्ट की गुंजाइश थी लेकिन डिज्नी हॉटस्टार ने ऐड के साथ फ्री में ही मैच दिखाने की स्ट्रैटेजी अपनाई जिससे इसे तगड़ा झटका लगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 21, 2023 2:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।