How to identify Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश काफी जोखिम भरा है। इसमें निवेश कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं तो इसमें लगभग पूरी पूंजी डूबने का भी रिस्क रहता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि निवेश से पहले शेयरों को सावधानी से चुनें और इसके बारे में पूरी गहराई से रिसर्च करके ही पैसे डालें ताकि तगड़ा मुनाफा कमा सकें। अब अगर मल्टीबैगर शेयरों यानी कम समय में तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी कारोबारी और निवेशक मोहनीश पबरई (Mohnish Pabrai) ने अपना फॉर्मूला साझा किया है। इस फॉर्मूले से आपको मल्टीबैगर शेयर पहचानने में मदद मिलेगी।