आप शानदार रिटर्न की संभावना वाले शेयरों की तलाश में हैं तो आप लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इसकी वजह भी बताई है। एचएसबीसी का मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की अर्निंग्स को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं दिख रहा, जबकि वैल्यूएशन सही लेवल पर नजर आ रही है। एचएसबीसी का कहना है कि इनवेस्टर्स एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।