Get App

इन Life Insurance स्टॉक्स में कमाई के बड़े मौके, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने दी है निवेश की सलाह

HSBC ने HDFC Life को अपनी पहली पसंद बताई है। हालांकि, उसने बाकी तीन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर भी 'Buy' दी है। उसने इन शेयरों के टारगेट प्राइस को 8 फीसदी तक बढ़ाया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि FY25 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मुश्किल रहा। लेकिन, अब स्थितियां फेवरेबल दिख रही हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:02 PM
इन Life Insurance स्टॉक्स में कमाई के बड़े मौके, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने दी है निवेश की सलाह
एचएसबीसी का कहना है कि इनवेस्टर्स एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

आप शानदार रिटर्न की संभावना वाले शेयरों की तलाश में हैं तो आप लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इसकी वजह भी बताई है। एचएसबीसी का मानना है कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की अर्निंग्स को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं दिख रहा, जबकि वैल्यूएशन सही लेवल पर नजर आ रही है। एचएसबीसी का कहना है कि इनवेस्टर्स एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।

HDFC Life के स्टॉक्स एचएसबीसी की पहली पसंद

HSBC ने HDFC Life को अपनी पहली पसंद बताई है। हालांकि, उसने बाकी तीन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर भी 'Buy' दी है। उसने इन शेयरों के टारगेट प्राइस को 8 फीसदी तक बढ़ाया है। एचएसबीसी का कहना है कि SBI Life के शेयर 1,950 रुपये तक जा सकते हैं। HDFC Life के शेयर 870 रुपये तक जा सकते हैं, जबकि ICICI Prudential का स्टॉक्स 720 रुपये की तरफ बढ़ रहा है।

लाइफ इंश्योरेंस का मार्जिन आउटलुक पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें