HUL demerger: HUL की आइस-क्रीम यूनिट होगी अलग, डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट तय; जानें डिटेल

HUL demerger: HUL अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग कंपनी बना रही है। KWIL के शेयर सीधे शेयरधारकों को मिलेंगे। इस डिमर्जर में मौजूदा शेयरधारकों क्या मिलेगा, कैसे मिलेगा और रिकॉर्ड डेट क्या है, जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
HUL के शेयर मंगलवार को 0.86% की गिरावट के साथ 2,404.10 रुपये पर बंद हुए।

HUL demerger: हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी आइस-क्रीम यूनिट की डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया। दिग्गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी ने 5 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को आइसक्रीम बिजनेस स्पिन-ऑफ के तहत Kwality Wall’s (India) Ltd (KWIL) के शेयर मिलेंगे। HUL के शेयर मंगलवार को 0.86% की गिरावट के साथ 2,404.10 रुपये पर बंद हुए।

NCLT मंजूरी पूरी

यह फैसला तब आया, जब HUL को NCLT आदेश की प्रमाणित प्रति मिल गई। बोर्ड ने बताया कि स्कीम के क्लॉज 20 की सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जैसे कि NCLT आदेश को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ फाइल करना। ट्रिब्यूनल ने 30 अक्टूबर 2025 को डीमर्जर को मंजूरी दी थी और 6 नवंबर को सुधार आदेश जारी किया था।


ग्लोबल प्लान के तहत कदम

यह डीमर्जर Unilever PLC की उस वैश्विक योजना का हिस्सा है, जिसमें वह अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग स्वतंत्र कंपनी के रूप में स्थापित कर रहा है।

HUL ने 22 जनवरी 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उसने माना कि आइसक्रीम वर्टिकल का बिजनेस मॉडल, सप्लाई चेन और कैपिटल जरूरतें अलग स्ट्रक्चर की मांग करती हैं।

शेयर रेशियो 1:1

स्कीम के तहत HUL के शेयरधारकों को उनके हर पूरी तरह चुकता HUL शेयर के बदले KWIL का ₹1 फेस वैल्यू का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। यानी एंटाइटलमेंट रेशियो 1:1 रहेगा। इन सभी प्रक्रियाओं से पहले HUL ने घोषणा की थी कि डीमर्जर 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा।

डीमर्जर से लाभ

NCLT ने कहा कि बिजनेस अलग होने से HUL और नई कंपनी दोनों को बेहतर फोकस, प्रभावी पूंजी आवंटन और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन में मदद मिलेगी।

नई लिस्टेड आइसक्रीम कंपनी में Kwality Wall’s, Cornetto और Magnum जैसे ब्रांड होंगे, और इसका अपना मैनेजमेंट व ग्रोथ रोडमैप होगा।

Infosys share buyback: 20 नवंबर को खुलेगा इंफोसिस का शेयर बायबैक, नियम और शर्तों के साथ जानिए पूरी डिटेल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।