Hyundai Motor India के शेयरों में तेजी, कंपनी लॉन्च करेगी CRETA का इलेक्ट्रिक वर्जन

Hyundai Motor India share price: CRETA के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा 17 जनवरी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (CRETA) के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा हटा दिया है।

Hyundai Motor India Share: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV क्रेटा (CRETA) के इलेक्ट्रिक वर्जन से पर्दा हटा दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 1817.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कार को इस महीने के आखिर में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें मॉडल के डिजाइन, पावरट्रेन स्पेक्स, फीचर्स के बारे में कई जानकारी सामने आई है।

Hyundai CRETA Electric में क्या होगा खास?

CRETA के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा 17 जनवरी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।


फीचर्स की बात करें तो 2025 क्रेटा ईवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक्टिव एयरो फ्लैप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वी2एल चार्जिंग, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, डिजिटल की, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्राइव मोड, ईपीबी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नया सेंटर कंसोल, ड्राइव मोड, 360-डिग्री कैमरा और एक ADAS सूट होगा।

Hyundai CRETA Electric की रेंज

नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी। इसमें 51.4kWh यूनिट की रेंज 473km और 42kWh यूनिट की रेंज 390km होने का दावा किया गया है। 11kW का होम चार्जर ऑप्शनल होगा, जिससे बैटरी को चार घंटे में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, DC फ़ास्ट चार्जर से बैटरी को 58 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इस कार के लिए 10 कलर और चार वैरिएंट उपलब्ध होंगे।

Hyundai Motor India 22 अक्टूबर 2024 को हुई थी लिस्ट

हुंडई मोटर इंडिया ने 22 अक्टूबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग की। BSE पर कंपनी के शेयर ₹1931 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि NSE पर यह ₹1934 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग प्राइस आईपीओ प्राइस ₹1,960 प्रति शेयर से लगभग 1.5% कम था, जिससे निवेशकों को मामूली नुकसान हुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।