Get App

Hyundai Stocks: 2030 तक 26 मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान, क्या अभी इनवेस्ट करने से होगी मोटी कमाई?

HMIL को FY26 में एक्सपोर्ट्स मार्केट की ग्रोथ 7-8 फीसदी रहने की उम्मीद है। घरेलू बाजारों में चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच कंपनी ने विदेशी बाजार में कारोबार के विस्तार पर फोकस किया है। कंपनी ने 2030 तक कुल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट्स की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी तक ले जाने का टारगेट तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 6:20 PM
Hyundai Stocks: 2030 तक 26 मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान, क्या अभी इनवेस्ट करने से होगी मोटी कमाई?
ह्यूंडई का स्टॉक पिछले साल एक्टूबर में सूचीबद्ध हुआ था। तब से इसने नाममात्र का रिटर्न दिया है।

ह्युंडई मोटर इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। मार्च तिमाही में घरेलू बाजार में मांग कमजोर रही। हालांकि, साल दर साल आधार पर गाड़ियों की औसत बिक्री कीमतें करीब 1 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ीं। कंपनी ने घरेलू बाजार में डिस्काउंट घटाया। यह चौथी तिमाही में घटकर 2 फीसदी रह गया, जबकि तीसरी तिमाही में यह 2.6 फीसदी था। हालांकि, कम वॉल्यूम के बावजूद एबिड्टा में सिर्फ 20 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई। कंपनी का फोकस कॉस्ट में कमी लाने पर बना हुआ है।

घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने के आसार

Hyundai कॉस्ट में कमी लाने के लिए लोकल प्रोडक्शन पर जोर दे रही है। FY25 में साल दर साल आधार पर पैंसेजर व्हीकल (पीवी) इंडस्ट्री की ग्रोथ 2.5 फीसदी रही। इसमें ग्रामीण इलाकों में मजबूत डिमांड का हाथ है। यह शहरी इलाकों के मुकाबले मजबूत रही। अनुमान है कि ग्रामीण इलाकों में डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी रहेगी। लेकिन, घरेलू बाजार में स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी रहेंगी। कंपनी का यह भी कहना है कि घरेलू बाजार में बिक्री की ग्रोथ इंडस्ट्री की ग्रोथ जितनी रहेगी।

एक्सपोर्ट्स की ग्रोथ 7-8 फीसदी रह सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें