ह्युंडई मोटर इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। मार्च तिमाही में घरेलू बाजार में मांग कमजोर रही। हालांकि, साल दर साल आधार पर गाड़ियों की औसत बिक्री कीमतें करीब 1 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ीं। कंपनी ने घरेलू बाजार में डिस्काउंट घटाया। यह चौथी तिमाही में घटकर 2 फीसदी रह गया, जबकि तीसरी तिमाही में यह 2.6 फीसदी था। हालांकि, कम वॉल्यूम के बावजूद एबिड्टा में सिर्फ 20 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई। कंपनी का फोकस कॉस्ट में कमी लाने पर बना हुआ है।
